Link Copied
ऐश के मेहनताने को लेकर अभिषेक ने किया यह खुलासा (Abhishek Bachchan reveals that Aishwarya Rai Bachchan was paid more than him in eight films together)
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री (Indian Film Industry) में कई मुद्दे चर्चे में रहते हैं, उनमें से ही एक है हीरो और हीरोइन को मिलनेवाले मेहनताने में भेदभाव. आमतौर पर बॉलीवुड में मेल ऐक्टर्स को ऐक्ट्रेस से ज़्यादा पैसे मिलते हैं. इस बात पर अक्सर विवाद होते रहता है. हाल में ही इस मुद्दे पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि मैंने 9 फिल्मों में एेश के साथ काम किया है, जिनमें से 8 में उन्हें मुझसे ज़्यादा मेहनताना मिला है.
अभिषेक ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म पीकू के लिए दीपिका पादुकोण को सबसे अधिक पैसे मिले थे. आपको बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इरफान ख़ान भी लीड रोल में थे. अभिषेक ने कहा कि फिल्म मेकिंग एक बिजनेस है और उसमें जो जितना डिज़र्व करता है, उसे उतना मिलता है. अभिषेक ने कहा कि अब कोई नया एेक्टर उम्मीद करे कि उसे शाहरुख ख़ान जितने पैसे मिले, तो वो ग़लत होगा.
मीटू मूवमेंट पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अभिषेक ने कहा कि सबसे पहले हमें चरित्र पर हाथ उठाने से बचना चाहिए. किसी के बारे में कोई राय बनाने से पहले उसका पक्ष सुनना ज़रूरी है. अभिषेक ने कहा कि इस कैपेन के कारण लोग जागरूक होंगे और इस बारे में सोचेंगे, जो कि एक अच्छी पहल है. आपको बता दें कि अभिषेक आठ साल बाद अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ गुलाब जामुन नामक फिल्म में नज़र आनेवाले हैं. इस फिल्म को अनुराग कश्यप प्रोड्यूस करेंगे.