दरअसल हुआ यूं कि हाल ही में अमर उपाध्याय जब मड आइलैंड (मुंबई) में शूटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि तीन लड़कों का ग्रुप बीच पर फोटो खींच रहा था. फिर उन्होंने देखा कि वो चुपके से लड़कियों की फोटो खींच रहे हैं. अमर उपाध्याय को ये बात सहन नहीं हुई और उन्होंने उन लड़कों के पास जाकर उनसे कहा कि वे लड़कियों की फोटो डिलीट कर दें.
दोनों से तरफ़ से बहस शुरू हो गई और आख़िरकार अमर उपाध्याय ने उन लड़कों से कैमरा छीनकर ख़ुद उन लड़कियों की फोटोज़ डिलीट कर दीं.
अमर उपाध्याय का ये क़दम वाकई सराहनीय है. उम्मीद है, अमर उपाध्याय के इस क़दम की तरह ही देश के सभी युवा महिलाओं का सम्मान करेंगे और उनके साथ होने वाले अन्याय, अत्याचार के ख़िलाफ आवाज़ उठाएंगे.
Link Copied
