- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Wow! एक्टर अमर उपाध्याय ने उठाई ...
Home » Wow! एक्टर अमर उपाध्याय ने ...
Wow! एक्टर अमर उपाध्याय ने उठाई लड़कियों के हक़ में आवाज़! (Wow! Actor Amar Upadhyay Hits At Offenders For Clicking Girls)

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में मिहिर वीरानी का किरदार निभाकर घर-घर के चहेते बने और हाल ही में धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ में नज़र आने वाले अमर उपाध्याय ने ये साबित कर दिया कि वो न स़िर्फ अच्छे एक्टर हैं, बल्कि अच्छे इंसान भी हैं और ज़िम्मेदार नागरिक भी.
दरअसल हुआ यूं कि हाल ही में अमर उपाध्याय जब मड आइलैंड (मुंबई) में शूटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि तीन लड़कों का ग्रुप बीच पर फोटो खींच रहा था. फिर उन्होंने देखा कि वो चुपके से लड़कियों की फोटो खींच रहे हैं. अमर उपाध्याय को ये बात सहन नहीं हुई और उन्होंने उन लड़कों के पास जाकर उनसे कहा कि वे लड़कियों की फोटो डिलीट कर दें.
दोनों से तरफ़ से बहस शुरू हो गई और आख़िरकार अमर उपाध्याय ने उन लड़कों से कैमरा छीनकर ख़ुद उन लड़कियों की फोटोज़ डिलीट कर दीं.
अमर उपाध्याय का ये क़दम वाकई सराहनीय है. उम्मीद है, अमर उपाध्याय के इस क़दम की तरह ही देश के सभी युवा महिलाओं का सम्मान करेंगे और उनके साथ होने वाले अन्याय, अत्याचार के ख़िलाफ आवाज़ उठाएंगे.