Close

अभिनेता दिलीप कुमार सांस लेने में शिकायत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती, सायरा बानो ने फैन्स से कहा, दुआ कीजिए (Actor Dilip Kumar Admitted To Hinduja Hospital After Breathing Problem)

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते रविवार सुबह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी पत्नी अभिनेत्री सायरा बानो ने फैन्स से की दुआ की अपील. अब ऐसी है दिलीप कुमार की तबीयत…

Dilip Kumar

सांस लेने में तकलीफ के चलते दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है. उनकी पत्नी अभिनेत्री शायरा बानो ने कहा, ‘‘आज सुबह उनकी (दिलीप कुमार) तबीयत खराब हो गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके चलते वो हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनकी जांच चल रही है."

https://twitter.com/ANI/status/1401397058062323716

दिलीप कुमार के वेरीफाइड टि्वटर हैंडल पर भी उनकी तबीयत के बारे में जानकारी दी गई है. इस ट्वीट में लिखा है,‘‘दिलीप साहब को नियमित जांच के लिए खार स्थित गैर कोविड पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की थी. डॉ. नितिन गोखले की देखरेख में हेल्थ केयर वर्कर्स का एक दल उनका इलाज कर रहा है. कृपया साहब के लिए दुआएं कीजिए और सुरक्षित रहिए.’’

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1401417347592691715

दिलीप साहब के फैन्स तहे दिल से कर रहे हैं उनकी सलामती की दुआ:

https://twitter.com/TsiddiqueINC/status/1401410180340797440
https://twitter.com/madhavi_agarwal/status/1401424474767982596
https://twitter.com/i_amanyadav/status/1401425258968621065

Share this article