स्मॉल स्क्रीन के पॉप्युलर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी जल्दी पैरेंट्स बनने वाले हैं. हाल ही में कपल ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों और चाहने वालों के साथ इस गुड न्यूज़ को शेयर किया है. बता दें यह गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी का फर्स्ट बेबी है.
हाल ही में एक्टर गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर हैप्पी पोस्ट शेयर की है. इस हैप्पी पोस्ट को अपने फैंस और फॉलोवर्स के साथ शेयर करते हुए कपल ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. गुरमीत और देबिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें वे कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके मुस्कराहट के पीछे का राज है कि जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. कपल अपने जीवन में आने वाले बेबी का वेलकम करने के लिए तैयार है.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर में गुरमीत और देबिना दोनों ही ब्लैक कलर की ट्विनिंग वाले आउटफिट में नज़र आ रहे हैं. उनकी की खिली हुई मुस्कुराहट उनकी ख़ुशी को जाहिर कर रही है.
इस फोटो में देबिना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही हैं. बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई देबिना के फेस पर मां बनने की चमक साफ़ दिखाई दे रही है. इस तस्वीर को गुरमीत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. और कैप्शन लिखा, चौधरी जूनियर जल्द आने वाला है..आपके आशीर्वाद की जरुरत है... #parentstobe #gurbina'
इस पोस्ट के शेयर करते ही कपल्स के इंडस्ट्री के फ्रेंड्स उन पर अपना प्यार बरसाने लगे और कमेंट बॉक्स में प्यारे-प्यारे बधाई सन्देश लिखकर कमेंट करने लगे.
न्यूली मैरिड मौनी रॉय, गौहर खान, मुनीशा खटवानी और माही विज सहित अनेक सेलेब्स बासु गर्मजोशी के साथ कमेंट बॉक्स में शुभकामनाएं भेज रहे हैं. कश्मीर में हनीमून मना रही मौनी रॉय ने लिखा है, 'ओ माय गॉड, ओ माय गॉड... मेरी तरफ से हार्दिक बधाई ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ आप दोनों को मेरा प्यार और बहुत-बहुत शुभकामनाएं!''
गुरमीत और देबिना की मुलाकात लोकप्रिय पौराणिक नाटक 'रामायण' की शूटिंग के दौरान हुई थी. कुछ साल एकदूसरे को डेट करने के बाद 2011 में दोनों शादी कर ली। इसके बाद कपल ने कई रियलिटी शो में एक साथ भाग लिया।