हाल ही में कश्मीरा शाह ने ब्लैक मोनोकिनी में अपनी एक हॉट तस्वीर शेयर की और इसमें वो पहले की तरह एकदम फ़िट और स्लिम नज़र आ रही हैं. कश्मीरा कैप्शन भी सारी कहानी बयां कर रहा है जिसमें उन्होंने इस फिट बॉडी के लिए अपनी मेहनत का ज़िक्र किया है.
यही तस्वीर कश्मीरा की ननद आरती ने भी शेयर की है और कश्मीरा के पतिदेव कृष्णा ने भी शेयर करके लिखा है कि जब आपके घर में बिरयानी हो तो भला बाहर आपको दाल मखनी क्यों चाहिए! मुझे तुम पर गर्व है कैश तुम अपने पुराने हॉट सेल्फ़ में आ गई हो.
लेकिन फैंस को कृष्णा की यह बात और कश्मीरा की उनके द्वारा तस्वीर शेयर करना नहीं भाया और वो कहने लगे कि अपनी पत्नी की ऐसी तस्वीर कौन शेयर करता है, तुम्हें शर्म आनी चाहिए.
लोग कहने लगे ये ही कलियुग है, ये अपनी बीवी के लिए ऐसी बातें लिख रहा है और इस तरह की तस्वीर शेयर कर रहा है.
दरअसल यह एक फोटोशूट की तस्वीरें हैं जो हाल ही में कश्मीरा ने करवाया था. इसी पिक को आरती ने भी शेयर करके लिखा था कि मुझे याद है जब आप बिग बॉस में आई थी तब आपने शुरू किया था, समय ज़रूर लगा लेकिन अंत में आपने कर दिखाया. हैशटैग में भी आरती ने इसी तरह के दिए जिसमें कशमीरा के पुराने लुक के लौटने का ज़िक्र है-
कृष्णा और आरती दिनों ने ही कश्मीरा की हॉटनेस का ज़िक्र किया है और लिखा है उन्हें गर्व है लेकिन लोगों को कौन ऐक सकता है!
हालाँकि कश्मीरा ने कृष्णा की पोस्ट पर कमेंट किया और उन्हें यह कृष्णा की बात पसंद भी आई.