Close

कृष्णा अभिषेक ने कश्मीरा की सेक्सी पिक शेयर कर उसे बिरयानी कहा, तो ट्रोलर्स बोले- पत्नी की ऐसी तस्वीर पोस्ट करते शर्म नहीं आती? (Actor Krushna Abhishek Gets Trolled For Posting Kashmera Shah’s Sexy Pic And Calling Her Biryani)

हाल ही में कश्मीरा शाह ने ब्लैक मोनोकिनी में अपनी एक हॉट तस्वीर शेयर की और इसमें वो पहले की तरह एकदम फ़िट और स्लिम नज़र आ रही हैं. कश्मीरा कैप्शन भी सारी कहानी बयां कर रहा है जिसमें उन्होंने इस फिट बॉडी के लिए अपनी मेहनत का ज़िक्र किया है.

यही तस्वीर कश्मीरा की ननद आरती ने भी शेयर की है और कश्मीरा के पतिदेव कृष्णा ने भी शेयर करके लिखा है कि जब आपके घर में बिरयानी हो तो भला बाहर आपको दाल मखनी क्यों चाहिए! मुझे तुम पर गर्व है कैश तुम अपने पुराने हॉट सेल्फ़ में आ गई हो.

Kashmera Shah

लेकिन फैंस को कृष्णा की यह बात और कश्मीरा की उनके द्वारा तस्वीर शेयर करना नहीं भाया और वो कहने लगे कि अपनी पत्नी की ऐसी तस्वीर कौन शेयर करता है, तुम्हें शर्म आनी चाहिए.

Kashmera Shah

लोग कहने लगे ये ही कलियुग है, ये अपनी बीवी के लिए ऐसी बातें लिख रहा है और इस तरह की तस्वीर शेयर कर रहा है.

Kashmera Shah
Kashmera Shah

दरअसल यह एक फोटोशूट की तस्वीरें हैं जो हाल ही में कश्मीरा ने करवाया था. इसी पिक को आरती ने भी शेयर करके लिखा था कि मुझे याद है जब आप बिग बॉस में आई थी तब आपने शुरू किया था, समय ज़रूर लगा लेकिन अंत में आपने कर दिखाया. हैशटैग में भी आरती ने इसी तरह के दिए जिसमें कशमीरा के पुराने लुक के लौटने का ज़िक्र है-

Kashmera Shah

कृष्णा और आरती दिनों ने ही कश्मीरा की हॉटनेस का ज़िक्र किया है और लिखा है उन्हें गर्व है लेकिन लोगों को कौन ऐक सकता है!

हालाँकि कश्मीरा ने कृष्णा की पोस्ट पर कमेंट किया और उन्हें यह कृष्णा की बात पसंद भी आई.

Kashmera Shah

यह भी पढ़ें: छोटी आनंदी अविका गौर हो गई हैं काफ़ी बड़ी, अपने लेटेस्ट फोटोशूट में लग रही हैं बेहद हॉट और ग्लैमरस (Glamorous Photoshoot: Avika Gor Looks Chic And Hot In Her Latest Pictures)

Share this article