Close

जेनिफर विंगेट ने शेयर की अपनी ग्लैमरस तस्वीरें, एक्ट्रेस की अदाएं देख फैन्स के उड़े होश (Actress Jennifer Winget Shares Glamorous Photos, Fans Likes Her Stunning Look)

जेनिफर विंगेट टीवी की एक ऐसी फेमस एक्ट्रेस हैं जो अपनी खूबसूरती के अलावा अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी जेनिफर के चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है. एक्ट्रेस की दीवानगी का आलम तो यह है कि उनके फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेताब नज़र आते हैं, इसलिए जब भी एक्ट्रेस की कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर आती है, वो झट से वायरल हो जाती है. जेनिफर विंगेट ने हाल ही में अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस की अदाएं देख उनके फैन्स के होश उड़ गए हैं.

Jennifer Winget
Photo Credit: Instagram

जेनिफर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं और तस्वीरों को शेयर किए जाने के महज कुछ ही घंटों में वो ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगीं. जेनिफर की ग्लैमरस तस्वीरों को देख उनके चाहने वाले खुद को नहीं रोक पाए और एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधने लगे. जेनिफर की इन तस्वीरों को उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं और लाइक्स व कमेंट्स के ज़रिए एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार भी ज़ाहिर कर रहे हैं.

Jennifer Winget
Photo Credit: Instagram

एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- 'ओह, मैं इसे खत्म कर दूंगी. मुझे बस पहले नाटकीय होना होगा… और आप मेरे सुपर ट्रूपर्स से पूछ सकते हैं.'

अपनी दूसरी तस्वीर के साथ जेनिफर ने लिखा है- 'दोस्तों… कुछ कैजुअल पहनें, हम आज रात चिल कर रहे हैं.'

एक्ट्रेस ने अपनी तीसरी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है- 'एलेक्सा…प्ले मी अ मेमरी…' इन तीनों तस्वीरों में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं और उनका हॉट अंदाज़ उनके चाहने वालों को मदहोश कर रहा है, जिसे देख वो अपना होश खो रहे हैं.

जेनिफर की इन तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस की इन वायरल फोटोज़ पर ट्विटर यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है. आप भी देखें कैसे उनके रिएक्शन्स…

https://twitter.com/liv_luv_laugh__/status/1372597045815562241?s=20
https://twitter.com/_cloud_Zoe/status/1372604678073032705?s=20
https://twitter.com/mouni5_/status/1372593827366592519?s=20

दरअसल, जेनिफर ने करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास बढ़ने लगी और दोनों अलग हो गए. जेनिफर से अलग होने के बाद जहां करण ने बिपाशा बसु का हाथ थाम लिया तो वहीं जेनिफर अब भी सिंगल हैं. हालांकि अलग होते समय जेनिफर पर करण सिंह ग्रोवर से तलाक के एवज में भारी रकम मांगने का आरोप भी लगा था, लेकिन जेनिफर ने इन बातों को अफवाह बताया था.

Jennifer Winget
Photo Credit: Instagram

जेनिफर के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपना टीवी डेब्यू 'शाका लाका बूम बूम' से किया था. आखिरी बार एक्ट्रेस को 'बेहद 2' में देखा गया था. इसके अलावा जेनिफर 'कसौटी ज़िंदगी की', 'सरस्वतीचंद्र', 'बेपनाह', 'दिल मिल गए' जैसे फेमस सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. अब वो जल्द ही वेब सीरीज़ 'कोड एम सीज़न 2' में नज़र आएंगी.

Share this article