साराभाई वर्सेज साराभाई और अनुपमा जैसे पॉपुलर टीवी शो से घर घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली एक्टिंग के बाद अब राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रही हैं. जी हां लोकसभा चुनावों के बीच एक्ट्रेस भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई है.
टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली 1 मई यानी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं हैं. एक्ट्रेस ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
पार्टी को सदस्यता ग्रहण करते हुए बीजेपी नेताओं ने फूलों का गुलदस्ता देकर और पार्टी का पटका पहनाकर रुपाली का स्वागत किया.
पार्टी में शामिल होने के बाद रुपाली गांगुली ने मीडिया से बात की. और कहा कि देश में बढ़ते हुए विकास को देखते हुए उन्होंने इस पार्टी को ज्वॉइन किया है.
हाल ही में रुपाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने फेवरेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक फैन के रूप में मिलने का जिक्र कर रही थीं.
पीएम मोदी से से मुलाकात करने के बाद रुपाली ने कहा- मैं इस दिन को कभी नहीं भूलूंगी. आज के दिन मेरा सपना सच हुआ है और मेरा सपना पीएम मोदी से मिलने का था. वास्तव में मेरे लिए ये मोमेंट फैन गर्ल मोमेंट था.