बता दें कि 4 साल तक सीरियस रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2013 में अंकित और अदा का ब्रेकअप हो गया था और इस ब्रेकअप की वजह एक्ट्रेस रूपल त्यागी को माना जा रहा था. रूपल त्यागी और अंकित गेरा 'सपने सुहाने लड़कपन के' में साथ नज़र आए थे और इस दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थी. हालांकि अंकित ने हर बार रूपल के साथ अपने अफेयर की बात से इंकार किया, लेकिन रूपल ने इस बात को स्वीकार किया था.
अदा की मानें तो वो अंकित से बेहत प्यार करती थीं, लेकिन उन्हें धोखे में रखकर अंकित रूपल को डेट कर रहे थे. बॉयफ्रेंड के इस धोखे से आहत अदा के मन में कई बार सुसाइड के ख़्याल भी आए, लेकिन फिर उन्होंने इस रिश्ते से निकलकर आगे बढ़ने का फैसला किया और अब वो अपनी लाइफ व करियर में आगे बढ़ चुकी हैं, पर एक्स-बॉयफ्रेंड द्वारा दिए गए धोखे को वो अब तक नहीं भूला पाई हैं.
यह भी पढ़ें: ये है मोहब्बतें के रमन भल्ला रियल लाइफ में बनने वाले हैं पापा
Link Copied
