Close

‘द केरल स्टोरी’ को मिले जबर्दस्त रेस्पॉन्स पर अदा शर्मा ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- हमारे सपने सच हो रहे हैं! (Adah Sharma on the overwhelming response to The Kerala Story: ‘Our dreams have come true’)

100 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' को दर्शकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है. फिल्म में लीड किरदार निभाने वाली अदा शर्मा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की खूब सराहना की है. दर्शकों के जबरदस्त रेस्पॉन्स पर अदा शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त  करते हुए बताया कि किस तरह से दर्शकों ने उनके लिए बड़े-बड़े सपने देखे हैं.

विवादों से घिरी फिल्म 'द केरल स्टोरी' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ने रिलीज होने के बाद महज 10 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. और अब 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर की कैटेगिरी में आ गई है.

ANI को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में जब अदा शर्मा से फिल्म को लेकर दर्शकों के जबर्दस्त रेस्पॉन्स और प्यार के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने बताया-  मैं हर फिल्म को साइन करने से पहले सोचती हूँ कि ये मेरी लास्ट फिल्म होगी. क्योंकि मुझे नहीं मालूम कि मुझको नेक्स्ट मौका मिलेगा या नहीं. मुझ पर कोई विश्वास करेगा कि नहीं, लेकिन मेरा ऐसा विश्वास है कि ऑडियंस ने मेरे लिए हमेशा बहुत बड़ेबड़े सपने देखे थे. वे कहते थे कि अदा को ये रोल करना चाहिए. अदा को वो रेल करना चाहिए. पर अब मुझे लगता है कि अब मेरे सारे सपने सच हो रहे हैं. मैं अपने को बहुत लकी मानती हूँ.

नेपोटिस्म पर बात करते हुए अदा कहती है- मैं बहुत किस्मतवाली हूं, मेरे सपने हमेशा पूरे हुए है. कभी टूटे नहीं। मुझे लगता है कोई भी ऐसी लड़की जिसका इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं है और उसे ऑडियंस का इतना प्यार मिले- उस लड़की लिए इतना आसान नहीं होता. मैं हमेशा से अच्छे रोल करना चाहती थी. लेकिन मैं नहीं जाती कि अच्छे रोल नुझे कैसे मिलेंगे. असल में मैं बहुत खुश हूँ कि इतने सारे लोगों ने फिल्म देखी. पर अब लगता है कि हमारे सपने सच हो गए हैं.

Share this article