Close

अदिति राव हैदरी ने एक्टर सिद्धार्थ संग रचाई गुपचुप शादी, तेलंगाना के श्री रंगानायकस्वामी मंदिर में लिए सात फेरे… करीबी रिश्तेदारों के बीच पूरे पारंपरिक रीति-रिवाज़ से हुई ये सीक्रेट वेडिंग (Aditi Rao Hydari Ties The Knot With Actor Siddharth In Ranganayakaswamy Temple- Report)

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से गुपचुप शादी रचा ली है. ये शादी तेलंगाना के रंगानायकस्वामी मंदिर में संपन्न हुई. अदिति अपनी अपकमिंग वेब सीरीज़ हीरामंडी की लेकर खबरों में थी लेकिन अब उनकी शादी की खबरें सुर्ख़ियां बटोर रही हैं.

अदिति और सिद्धार्थ ने साल 2021 में तेलुगू फिल्म 'महा समुद्रम' में साथ काम किया था और तभी दोनों ने नज़दीकियां बढ़ीं और दोनों लिव इन में भी रहने लगे थे. कपल को कई बार इवेंट्स में साथ देखा गया है और वेकेशन पर भी दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया. हालांकि दोनों ने ही कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी कुछ नहीं कहा.

रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीक्रेट वेडिंग में करीबी रिश्तेदार शामिल थे और ये शादी पूरे पारंपरिक रीति-रिवाज़ से हुई. हालांकि अभी तो कपल की ओर से कोई कंफ़र्मेशन नहीं आया है, फ़ैन्स कपल की तरफ़ से ऑफिशियल न्यूज़ का इंतज़ार कर रहे हैं.

अदिति और सिद्धार्थ दोनों की ही ये दूसरी शादी है. अदिति की पहली शादी 2009 में सत्यदीप मिश्रा से हुई थी पर साल 2013 में दोनों सेपरेट हो गए थे. वहीं सिद्धार्थ की पहली शादी 2003 में हुई थी और साल 2007 में उनका तलाक़ हो गया था.

Share this article