Link Copied
आदित्य नारायण को मिली ज़मानत, एक्सीडेंट के मामले में हुए थे गिरफ्तार ! (Aditya Narayan gets bail after arrest in accident case)
मशहूर गायक उदित नारायण (Udit Narayan) के बेटे व सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) को सड़क दुर्घटना मामले में ज़मानत मिल गई है. आदित्य पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए अपनी कार से ऑटो रिक्शा को टक्कर मारने का आरोप है जिसके चलते मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने उन्हें एक्सीडेंट के केस में गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में आदित्य के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत ंमामला दर्ज किया गया.
लोखंडवाला सर्कल पर हुए इस एक्सीडेंट में ऑटो चालक और ऑटो रिक्शा में सवार एक महिला घायल हो गई. हालांकि एक्सीडेंट के तुरंत बाद आदित्य खुद ज़ख्मी महिला और ड्राइवर को अस्पताल ले गए. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद आदित्य को 10 हज़ार रुपये के जुर्माने पर ज़मानत मिल गई.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि आदित्य किसी विवाद में घिरे हों, इससे पहले भी पिछले साल अक्टूबर में आदित्य एयर इंडिगो के स्टाफ को रायपुर एयरपोर्ट पर धमकी देते हुए कैमरे में कैद हुए थे.
यह भी पढ़ें: मां श्रीदेवी की प्रार्थना सभा में जाह्नवी और खुशी के आंखों से छलका दर्द !