- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
See Photos: सामने आईं दूल्ह...
Home » See Photos: सामने आईं दूल्ह...
See Photos: सामने आईं दूल्हा बने आदित्य नारायण और दुल्हन बनी श्वेता अग्रवाल की शादी की तस्वीरें! (Aditya Narayan-Shweta-Agarwal’s Latest Wedding Photos)

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के लिए आज का दिन बी किसी जश्न से कम नहीं है. उनकी ख़ुशी की दो वजह हैं- पहली- आज उनके बेटे आदित्य नारायण की शादी है, साथ ही आज उनका जन्मदिन भी है. पापा उदित के जन्मदिन के दिन ही आदित्य नारायण अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं. आज देखते हैं पापा के जन्मदिन पर बेटे आदित्य की शादी लेटेस्ट तस्वीरों की एक झलक-
होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण अपनी दुल्हनिया स्वेता अग्रवाल को लेने के लिए बारात लेकर निकल चुके हैं.
उनकी शादी का वेन्यू इस्कॉन टेम्पल है. जहां पर दोनों पक्षों के लोग पहुंच चुके हैं.
अपनी शादी के अवसर पर आदित्य ने डिज़ाइनर व्हाइट मिक्स्ड कलर की एम्ब्रायडरी शेरवानी पहनी है.
एम्ब्रायडरी वाली इस शेरवानी में आदित्य काफी हैंडसम लग रहे हैं
शेरवानी के सात आदित्य ने माथे पर पगड़ी ,गले में हरे मोती की शाही माला भी डाली है. दूल्हे राजा के इस गेट अप में आदित्य काफी जंच रहे हैं.
शादी की इन फोटोज़ में दूल्हे आदित्य के साथ उनके पिता उदित नारायण और उनकी दीपा नारायण भी दिखाई दे रहे हैं.
दुल्हन श्वेता ने वेडिंग ड्रेस को आदित्य के साथ मैच किया है. उन्होंने आदित्य की शेरवनी से मैच करता हुआ लहंगा पहना है. ब्राइडल लुक को कम्पलीट लुक देने के लिए श्वेता ने हैवी जेवेलरी कैरी की है.