Close

See Photos: सामने आईं दूल्हा बने आदित्य नारायण और दुल्हन बनी श्वेता अग्रवाल की शादी की तस्वीरें! (Aditya Narayan-Shweta-Agarwal’s Latest Wedding Photos)

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के लिए आज का दिन बी किसी जश्न से कम नहीं है. उनकी ख़ुशी की  दो वजह  हैं- पहली- आज उनके बेटे आदित्य नारायण की शादी है, साथ ही आज उनका जन्मदिन भी है. पापा उदित के जन्मदिन के दिन ही आदित्य नारायण अपनी  नई  ज़िंदगी  की शुरुआत करने जा रहे हैं.  आज देखते हैं पापा के जन्मदिन पर बेटे आदित्य की शादी लेटेस्ट तस्वीरों की एक झलक-

होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण अपनी दुल्हनिया स्वेता अग्रवाल को लेने के लिए बारात लेकर निकल चुके हैं.

Aditya Narayan and Shweta-Agarwal

उनकी शादी का वेन्यू इस्कॉन टेम्पल है. जहां पर दोनों पक्षों  के लोग पहुंच चुके हैं.

Aditya Narayan and Shweta-Agarwal
Aditya Narayan

अपनी शादी के अवसर पर आदित्य ने डिज़ाइनर व्हाइट मिक्स्ड कलर की एम्ब्रायडरी शेरवानी पहनी है.

Aditya Narayan and Shweta-Agarwal

एम्ब्रायडरी वाली इस शेरवानी में आदित्य काफी हैंडसम लग रहे हैं

Aditya Narayan's Wedding Photos

शेरवानी के सात आदित्य ने माथे पर पगड़ी ,गले में हरे मोती की शाही माला  भी डाली है. दूल्हे राजा के इस गेट अप में  आदित्य काफी जंच रहे हैं.

Aditya Narayan's Wedding

शादी  की इन  फोटोज़ में दूल्हे आदित्य के साथ उनके पिता उदित नारायण और उनकी दीपा नारायण भी दिखाई दे रहे हैं.

Shweta-Agarwal

दुल्हन श्वेता ने वेडिंग ड्रेस को आदित्य के साथ मैच किया है. उन्होंने  आदित्य  की शेरवनी से मैच करता हुआ लहंगा पहना है.  ब्राइडल लुक को कम्पलीट लुक देने के लिए श्वेता ने हैवी जेवेलरी कैरी की है.

और भी पढें: सिंगर-होस्ट आदित्य नारायण की शादी की रस्में शुरू, पीएम मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन तक- रिसेप्शन में ये हस्तियां बनेंगी मेहमान (Aditya Narayan’s Pre-Wedding Festivities Started, Pm modi to Amitabh Bachchan See The Guest List Of Aditya’s Grand Reception)

Share this article