करीना और सैफ़ के दोनों बच्चे तो कैसे पैदा होते ही सुपर स्टेट बन गए. वो जब भी बाहर स्पॉट होते हैं सारी लाइम लाइट चुरा ले जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां नन्हे जेह अपनी मॉम करीना के साथ स्पॉट हुए. जेह नन्हे-नन्हे लड़खड़ाते कदमों के साथ मॉम की उंगली थामे चल रहे थे और बड़े ही क्यूट लग रहे थे.
दरअसल जेह वॉक पर नहीं बल्कि अपनी मम्मी संग उनके शूटिंग सेट पर जा रहे थे. जेह ने ब्लू कलर का बाबा सूट और ब्लू शूज पहन रखे थे. जेह को पैप ने कैमरे में क़ैद कर लिया और उसकी ये प्यारी अदा फैंस को खूब भा रही है, फैंस उनको क्यूट कह रहे हैं और उनके लिए विश भी कर रहे हैं कि वो आगे बढ़कर खूब नाम कमाएं.
वहीं कुछ फैंस ये भी कह रहे हैं कि बेबो अपने बच्चों को अनुष्का की तरह कैमरे से छुपाती नहीं. ये वीडियो काफ़ी पसंद किया जा रहा है. वहीं करीना और जेह के सेट पर पहुंचने का वीडियो भी वायरल हो रहा है जहां बेबो अपने लाड़ले को गोद में उठाए नज़र आ रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/Cc4xGkHqc60/?igshid=YmMyMTA2M2Y=