उन्होंने आगे कहा कि चौथे सेशन की नतीजे उम्मीद अनुसार अच्छे रहे. लेकिन अभी 2 सेशन होना बाकी है, छह सेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो फिर कैंसर स्कैन होगा. हालांकि तीसरा सेशन पूरा होने के बाद रिजल्ट उत्साहजनक रहे. लेकिन फिर भी छहों सेशन का पूरा होने का इंतजार करना होगा, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
इरफान खान ने आगे कहा कि 'मेरा दिमाग हमेशा ये बात मुझसे कहता है कि मुझे यह बीमारी है और मैं कुछ ही महीनों या एक साल या दो साल में मर सकता हूं. या फिर मैं इन सब बातों को पूरी तरह अनदेखा करके जिंदगी जिस ओर मुझे ले जाती है मैं वैसे ही जिऊं. जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मैं मानता हूं कि मैं अंधों की रेस में था. जहां मुझे काफी कुछ मिल रहा था लेकिन मैं देख नहीं सका.'
इरफान ने कहा कि इलाज के दौरान मेरा जिंदगी के प्रति नजरिया बदला है. मैं अब ऐसी स्थिति में हूं कि अगर मैं 30 साल तक मेडिटेशन भी करता तो यहां नहीं
पहुंच पाता.'
ये भी पढ़ेंः Mulk Review: मज़हब की भावुक और संवेदनशील कहानी (Review Of Film Mulk: Taapsee Pannu And Rishi Kapoor-Starrer Gets A Thumbs Up)
Link Copied
