कमाल राशिद खान के बाद अब पूर्व मॉडल और स्व-घोषित स्प्रिचुअल गुरु और बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने भी सलमान खान पर निशाना साधा है. सोफिया ने सलमान खान को ट्रोल करते हुए इंस्टा पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें वे बॉलीवुड के भाईजान पर जमकर बरसी हैं और भाईजान पर घटिया फिल्में बनाने के साथ-साथ रणवीर हुड्डा का करियर बर्बाद करने का आरोप भी लगा डाला है.
राधे देखकर भड़कीं सोफिया
सोफिया ने राधे के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि सलमान ने एक बार फिर वही पुरानी घिटी-पिटी स्टोरी लाइन और लुक्स का इस्तेमाल किया. वो अपनी फिल्मों में बकवास लाइन्स और पुराने सीन्स का इस्तेमाल करते हैं. राधे में कुछ भी नया नहीं है और उनकी किसी फिल्म में कुछ भी नया नहीं होता. राधे देखने के बाद लगता है यह तो सब हम पहले भी देख चुके हैं.
धार्मिक सेलिब्रेशन को प्रमोशनल डे की तरह इस्तेमाल करते हैं
सोफिया ने सलमान पर यह आरोप भी लगाया है कि वो ईद जैसे धार्मिक त्योहार को अपने मुनाफे के लिए इस्तेमाल करते हैं. सोफिया के अनुसार, सलमान खान ने एक बार फिर फिल्म रिलीज करने में वही पुरानी ट्रिक अपनाई है. वो हर साल ईद पर ही अपनी फिल्म रिलीज़ करते हैं, ताकि धार्मिक त्योहार का फायदा उठा सकें और उनकी फिल्म ज़्यादा कमाई कर सके.
अपनी उम्र की किसी हीरोइन को क्यों नहीं कास्ट करते
सोफिया हयात ने सलमान खान पर अपने से आधी उम्र की लड़कियों के साथ काम करने का आरोप भी लगाया है. सोफिया ने सलमान पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर वह अपने अपोजिट अपनी उम्र की किसी हीरोइन को क्यों नहीं कास्ट करते हैं. सोफिया ने सलमान खान से पूछा है कि वो कब अपने उम्र की हसीनाओं के साथ काम करना शुरू करेंगे ?
रणदीप हुड्डा के बहाने बॉलीवुड के फेवरिटिज़्म पर निशाना साधा
सोफिया ने बॉलीवुड के फेवरिटिज़्म पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि रणदीप से इतना बेतुका किरदार करवाकर सलमान ने उनका करियर बर्बाद कर दिया है. उनका कहना है कि रणदीप ने 'राधे' सिर्फ इसलिए की ताकि बॉलिवुड में उनकी क्रेडिबिलिटी बनी रहे. सोफिया ने कहा, 'जरा सोचिए अगर रणदीप ने कहा होता कि किरदार बहुत बुरे तरीके से लिखा गया है तो शायद अब तक उन्हें बॉलीवुड से बाहर निकाल दिया गया होता. फिल्म इंडस्ट्री के साथ यही तो प्रॉब्लम है.''
सोफिया ने बताया कि उन्होंने सलमान खान के साथ बिग बॉस फाइनल का स्टेज शेयर करने से भी मना कर दिया था, "क्योंकि मेरी नैतिकता इसकी इजाजत नहीं देती और मेरे लिए सच और नैतिकता किसी भी ईगो से बड़ी है. सलमान पर तंज कसते हुए सोफिया ने कहा कि भारत के लोग बेवकूफ नहीं है. वे समझदार हैं और हर दिन हो रहे हैं. शायद सलमान को भी इसकी कोशिश करनी चाहिए.''
सोफिया हयात द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर सलमान की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन उनके फैंस सोफिया के इन आरोपों पर रिएक्शन दे रहे हैं और उन्हें भला बुरा कह रहे हैं.