- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
पति आदित्य धर संग गोल्डन टेंपल प...
Home » पति आदित्य धर संग गोल्डन टे...
पति आदित्य धर संग गोल्डन टेंपल पहुंची यामी गौतम, शादी के बाद कपल ने एकसाथ शेयर की पहली तस्वीर (After Marriage Yami Gautam Shares First Pic with Husband Aditya Dhar From Golden Temple)

एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने फिल्म मेकर पति आदित्य धर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. कपल की ये तस्वीरें गोल्डन टेंपल, अमृतसर की हैं. शादी के बाद कपल की एकसाथ ये पहली तस्वीर हैं, जो यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर साझा की है.
इस तस्वीर में यामी गौतम पिंक कलर का सूट पहना हुआ है. नईनवेली दुल्हन की तरह हाथों में ट्रेडिशनल चूड़ा और कानों में ईयर रिंग्स पहने हुए हैं. माथे पर रेड कलर की गोल बिंदी लगाई हुई है. बालों की बंधा हुआ है और दुपट्टे से सिर को ढका हुआ है. एक्ट्रेस के पति आदित्य धर ने वाइट कलर का कुरता-पायजामे के साथ नेहरू जैकेट पहने हुए नज़र आ रहे हैं. सिर को केसरी रंग के कपडे कवर किया हुआ है.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में यामी और आदित्य कैमरे की ओर देखने की बजाय उसकी तरफ पीठ करके बैठे हुए हैं और एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. बैकराउंड में लाइटों से चमचमाता हुआ गोल्डन टेंपल दिखाई दे रहा है.
दूसरी तस्वीर में कपल कैमरे की ओर देखते हुए मुस्करा रहे हैं. और बैक राउंड में चमचमाता हुआ गोल्डन टेंपल दिखाई दे रहा है.इन दोनों तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए यामी ने गुरमुखी में कैप्शन लिखा, ”एक ओमकार!!!” साथ में हाथ जोड़ने वाले और मुस्कुराने वाले इमोजी बनाए हैं.
यामी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक और तस्वीर शामिल की हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस, उनके पति आदित्य और उनकी फ्रेंड दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में यामी ने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है, जबकि आदित्य ने बेज़ कलर का कुरता और पायजामा पहना हुआ है.
बता दें कि यामी और आदित्य धर इसी साल जून में शादी के बंधन में बंधे थे. कपल ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में अपने फार्म हाउस में प्राइवेट सेरेमनी के दौरान करीबी दोस्तों और परिवारजनों की मौजूदगी में सात फेरे लिए.
बाद में सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर शादी की घोषणा की.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम