'खतरों के खिलाड़ी 10' की विनर और 'नागिन 3' फेम टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. और खूबसूरत अंदाज़ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. खैर उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. दो बार ब्रेकअप का दर्द झेल चुकी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल करिश्मा के लाइफ में फिर एक शख्स की एंट्री हो चुकी है. जी हां, करिश्मा को फिर से प्यार हो गया है और इन दिनों वे अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं.
रिलेशनशिप में होनेवाली बात का हिंट खुद करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हाल ही में दिया था. दरअसल एक्ट्रेस बिजनेसमैन वरुण बंगेरा को डेट कर रही हैं. हाल ही में वरुण ने अपना बर्थडे मनाया और अपने लाइफ के इस सबसे खास शख्स के बर्थडे पर एक करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ वरुण की फ़ोटो शेयर की थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार करिश्मा ने वरुण के लिए खास बर्थडे पार्टी भी रखी थी, जिसमें करिश्मा और वरुण के क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि वरुण से करिश्मा की मुलाकात एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए हुई थी. आजकल दोनों एक साथ काफी क्वालिटी टाइम बिताते हैं और दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर बहुत सीरियस भी हैं.
उपेन पटेल से सगाई के बाद टूटा था करिश्मा तन्ना का रिश्ता
करिश्मा तन्ना इस रिलेशनशिप से पहले एक्टर उपेन पटेल संग रिश्ते में थीं. दोनों बिग बॉस हाउस में मिले थे और ये जोड़ी तब सबकी फेवरेट बन गई थी. दोनों इस कदर एक-दूसरे के प्यार में पागल थे कि उन्होंने नेशनल टेलीविजन शो 'नच बलिए' के दौरान सगाई तक कर ली थी. अक्सर ही दोनों पब्लिक प्लेसेस, इवेंट्स में एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते देखे जाते थे, लेकिन दो साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों को लगा कि दोनों साथ लाइफ नहीं बिता सकते, इसलिए दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. हालांकि उनका ब्रेकअप एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बेहद शॉकिंग था.
एक्टर पर्ल पूरी के संग भी जुड़ा नाम
उपेन पटेल से ब्रेकअप के बाद दो साल पहले खबरें आई थीं कि करिश्मा 'नागिन 3' के लीड एक्टर पर्ल वी पुरी को डेट कर रही हैं. करिश्मा तन्ना और पर्ल वी पुरी की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहीं, लेकिन उनका ये रिश्ता भी ज़्यादा टाइम चल नहीं पाया. बताया जाता है कि 36 साल की हो चुकीं करिश्मा जल्द से जल्द शादी करना चाहती थीं, लेकिन पर्ल इसके लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में दोनों ने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया. हालांकि दोनों ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा.
दो बार प्यार में धोखा खा चुकी करिश्मा तन्ना को आखिरकार अब प्यार मिल गया है. कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए हैं और इस रिलेशनशिप को लेकर बहुत सीरियस भी हैं.