सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय और बॉबी देयोल की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है. ये फोटो ऐश्वर्या रॉय की हाल ही में रिलीज़ फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 की स्क्रीनिंग के दौरान की है. वायरल हुई इस लेटेस्ट फोटो को देखकर फैंस बॉबी और ऐश स्टाटर फिल्म 'और प्यार हो गया' की याद ताज़ा हो गई.
बीते रविवार को ऐश्वर्या रॉय की लेटेस्ट फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की स्क्रीनिंग थी. फ़िल्म की स्क्रीनिंग देखने के लिए इंडस्ट्री के अनेक सेलेब्स पहुंचे थे, बॉबी देओल भी उनमें से एक थे. PS 2 स्क्रीनिंग के दौरान ऐश्वर्या रॉय और बॉबी देओल का मिनी रीयूनियन हुआ. दोनों स्टार्स ने कैमरे के सामने जमकर पोज़ दिए. और ऐश और बॉबी की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बॉबी देओल और ऐश्वर्या रॉय ने फिल्म 'और प्यार हो गया' में एक साथ काम किया है. काफी लंबे समय के बाद मिले जब बॉबी और ऐश्वर्या मिले तो दोनों कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज़ दिए.
इस वायरल फोटो में ऐश्वर्या रॉय ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद सुंदर लग रही हैं. जबकि बॉबी देओल ब्लैक शर्ट पहने हुए हैंडसम लग रहे हैं. ये तस्वीर फैनपेज द्वारा सोशल मीडिया पे शेयर की गई है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- धरती पर मोस्ट गुड लुकिंग देखने वाले पर्सन #bobbydeol #aishwaryarai (picture credit @bejoynambiar thanks so much... इस तस्वीर में 25 साल के बाद दोनों एक साथ दिखाई दे रहे हैं)
ऐश और बॉबी की ये तस्वीर जैसे ही फैन पेज ने पोस्ट की. चंद घंटों में ये वायरल होने लगी. फैंस दिल खोलकर इस फोटो पर अपना प्यार बरसाने लगे. किसी ने ओह गॉड ये सच है! मेरे दोनों फेवरेट.. बेस्ट बेस्ट बेस्ट!' कोई कह रहा कितने सालों बाद..
जानकारी के लिए बता दें कि ऐश्वर्या रॉय ने 1997 में फिल्म और प्यार हो गया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में बॉबी देओल। शम्मी कपूर और अनुपम खेर भी थे.