बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी मच अवेटेड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशंस में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान अक्षय और टाइगर ने होली सेलिब्रेशन के बीच एक ऐसा प्रैंक किया सबकी हंसी छूट रही है. बड़े मियां छोटे मियां का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अक्षय कुमार ने हाल ही में होली के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फनी विडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो क्लिप में अक्षय शरारती अंदाज में बड़े मजे से टहलते हुए टाइगर श्रॉफ के पास जाते हैं. टाइगर गेट के बाहर रंग से भरी पानी की बाल्टी लेकर खड़े होते हैं.
अक्षय जब टाइगर के पास पहुंचते हैं तो इसके बाद जो होता उसे देखकर यूजर्स और सेलेब्स की हंसी छूट जाती है.
दरअसल अक्षय अपने हाथों में एक नारियल छिपाकर लाते हैं और जैसे ही टाइगर उन पर रंग से पानी की बाल्टी डालते हैं तभी अक्षय नारियल से मारने के लिए तैयार हो जाते हैं.टाइगर के रिएक्शन यूजर्स और सेलेब्स अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा है - बुरा ना मानो होली है. सभी को हैप्पी होली. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख फैंस हंसी से लोटपोट हो रहे है.
https://www.instagram.com/reel/C47IuYcLBix/?igsh=MWJ5YXc1NzF4aWt6eQ==