हाल ही में खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे मुंबई के जुहू बीच (Mumbai Juhu Beach) पर गणपति विसर्जन (Ganpati visarjan) के बाद फैले हुए कचरे को बैग्स में जमा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ और भी वालंटियर इस काम में उनकी मदद करते हुए दिखाई दिए.

बीती शाम बड़ी धूमधाम से भक्तों ने अपने प्यारे गणपति को आसुओं से भरी आंखों से विदाई दी. विदाई के बाद मुंबई का जुहू बीच काफी गंदा हो गया था. आज सुबह सुबह बॉलीवुड एक्टर जुहू बीच गणपति विसर्जन के बाद गंदे हुए बीच को साफ करने के लिए स्पॉट हुए.

सिटी के स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए उठाए गए इस कदम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और बीएमसी के कमिश्नर भूषण गगरानी भी नजर आए.

और अब इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अक्षय कुमार पर्सनली तौर पर बप्पा के विसर्जन के बाद वालंटियर के साथ मिलकर जुहू बीच पर फैले कचरे को बैग्स में जमा करते हुए दिखाई दिए. अक्षय और अमृता को ये काम करते देख अन्य लोग भी इस काम में उनकी मदद करते हुए दिखे.

इवेंट के दौरान अक्षय ने लोगों को सिटी में साफ सफाई को मेंटेन करना पब्लिक की जिम्मेदारी बताया है. आईएनएस के अनुसार, अक्षय ने कहा- स्वच्छता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी इस बात पर जोर दिया है कि स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है और न ही सिर्फ बीएमसी. बल्कि पब्लिक की भी जिम्मेदारी है.

इस वीडियो को देखने के बाद एक्टर के फैंस उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे है. बता दें कि इस स्वच्छता अभियान का इनिशिएटिव उस समय लिया गया जब गणपति विसर्जन के बाद जुहू बीच बहुत गंदा हो गया था.





photo credit : PTI