बरसात और मेला जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी एक्ट्रेस से ऑथर बनी ट्विंकल खन्ना आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं. सभी की तरह एक्ट्रेस के हसबैंड अक्षय कुमार ने भी वाइफ ट्विंकल खन्ना के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर एक फनी लेकिन लवली वीडियो शेयर कर उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया.
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर बहुत ही प्लेफुल और गूफी वीडियो शेयर कर अपनी 'हल्क' वाइफ यानी ट्विंकल खन्ना को बिठ्डाय विश किया है, साथ में एक्टर ने बहुत ही प्यारा नोट भी लिखा है. वाइफ ट्विंकल खन्ना के 50वें जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो की शुरुआत में खूबसूरत वाइट ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने हुए ट्विंकल की प्यारी तस्वीर दिखाई दे रही है. उसके बाद एक लाइन लिखी हुई आती है- मुझे लगा कि मैंने किससे शादी की है. फिर वीडियो में अगली लाइन दिखाई देती है- "मैंने असल में किससे शादी की है.
उसके बाद फनी क्लिप शुरू होता है, जिसमें ट्विंकल खन्ना हल्क के पुतले के पास खड़ी हो कर पोज़ दे रही हैं. ट्विंकल हल्क को पॉइंट आउट करते हुए कहती हैं कि ये हैगा पुतला और फिर एक्ट्रेस अपने पॉइंट आउट करती हुई कहती हैं- और ये हैगा असली हल्क। उसके बाद बहुत ज़ोर से हल्क की आवाज़ निकालती है. उनके एक्सप्रेशन बहुत ही फनी होते हैं.
इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन भी बड़ा फनी लिखा है- लॉन्ग लिव माय हल्क. अपने अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर से हमारी लाइफ में इतने साल जोड़ने के लिए आपका थैंक यू. भगवान आपकी उम्र लम्बी करें. हैप्पी बर्थडे टीना, साथ में एक्टर ने रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया है.
अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर आयशा श्रॉफ ने कमेंट किया है- Hahaha हैप्पीएस्ट बर्थडे टीना. विन्दु दारा सिंह ने भी कमेंट करते हुए लिखा- अब हल्क किसका है? साथ में कई सारे लाफिंग वाले इमोजी बनाए हैं. सेलेब्स के साथ फैंस भी एक्टर की इस पोस्ट पर कमेंट कर ट्विंकल खन्ना को बर्थडे विश कर रहे हैं .