अक्षय कुमार ने अपने सास डिंपल कपाड़िया के सम्मान में कहा कि उन्हें उन पर गर्व है. दरअसल, क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेट जो एक एक्शन थ्रिलर इंग्लिश फिल्म है, में डिंपल कपाड़िया ने काम किया है. फिल्म पूरी होने के बाद क्रिस्टोफर ने डिंपल को लेकर एक ख़ूबसूरत नोट लिखा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने फिल्म में अपना किरदार निभाया है, उससे वे काफ़ी प्रभावित हुए. यदि उनकी जगह वे होते, तो शायद यह न कर पाते. साथ ही उन्होंने डिंपल की काफ़ी तारीफ़ भी की. इसे पढ़कर अक्षय कुमार को काफ़ी गर्व महसूस हुआ. उन्होंने अपनी यह ख़ुशी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. अक्षय ने डिंपल की क्रिस्टोफर के साथ की तस्वीर और उनका नोट साझा किया. वाक़ई अक्षय को इस बात की बेहद ख़ुशी है कि वे प्रतिभाशाली और सुलझी हुई अदाकारा डिंपल कपाड़िया के दामाद हैं.
टेनेट एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो इंग्लैंड में अगस्त में ही रिलीज हो गई थी. अमेरिका और भारतभर में आज और कल में प्रदर्शित हुई. क्रिस्टोफर नोलन द्वारा लिखित व निर्देशित है. इसमें डिंपल कपाड़िया के साथ जॉन डेविड वॉशिंगटन, रॉबर्ट पैटिनसन, एलिजाबेथ डेबिकी, माइकल केन, केनेथ ब्रानघ जैसे सितारे हैं.
वैसे देखा जाए तो अक्षय कुमार भी एक प्यारे दामाद ही नहीं आज्ञाकारी बेटा, ज़िम्मेदार भाई और पिता भी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी मां-सास के साथ के कई ख़ूबसूरत पल उन्होंने शेयर किए हैं. ख़ासतौर पर जब उन्होंने अपनी मां को चेयर पर बिठाकर ख़ुद पैदल चलकर उन्हें विदेश की सड़कों पर घुमाया था. तब उन्होंने पैरेंट्स को लेकर बेहद इमोशनल नोट भी लिखा था- जिस तरह हम बड़े हो रहे हैं, तो हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि हमारे पैरेंट्स भी बूढ़े हो रहे हैं. इसलिए हर किसी को अपने माता-पिता का ख़ास ख़्याल रखना चाहिए, खासतौर पर बुढ़ापे के समय. उन्होंने कई बार अभिभावकों को लेकर भावुक बातें कहीं हैं. वाक़ई अच्छा पुत्र, पति, पिता, दामाद कैसा हो, यह अक्षय कुमार से सीखना चाहिए. उन्होंने अपने हर रिश्ते को बख़ूबी निभाया है. फिर चाहे डिंपल कपाड़िया हो, साली सिंपल हो या ससुर राजेश खन्ना उन्होंने सभी अपनों का पूरा ध्यान रखा.
इसी तरह ससुर की बात करें, तो मिथुन चक्रवर्ती भी कुछ कम प्यारे ससुर नहीं है. उन्होंने हाल ही में अपनी बहू मदालसा शर्मा के लिए अनुपमा सीरियल के सेट पर अपने हाथों से बनाई लज़ीज़ बिरयानी भेजी. मदलसा, जो अनुपमा में काव्या की भूमिका निभा रही हैं का कहना है कि उनके ससुर मिथुन चक्रवर्ती बहुत बढ़िया खाना बनाते हैं और जब भी वह कुछ ख़ास बनाते हैं, तो उसे ज़रूर खिलाते हैं. मदलसा के साथ सभी ने बिरियानी का स्वाद लिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह से मदलसा की शादी हुई है. इन दिनों वे अनुपमा सीरियल में काव्या की दमदार भूमिका में नज़र आ रही हैं.
वैसे अक्षय कुमार इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं फिर चाहे वह मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगीजी को मिलना हो, उनके रामसेतु फिल्म की शूटिंग अयोध्या में करने की बात हो या फिर अतरंगी रे फिल्म की शूटिंग हो… इसमें वे सारा अली खान के साथ हैं. इसके अलावा तमाम विज्ञापन भी कर रहे हैं और टीवी पर पूरे छाए हुए हैं. कह सकते हैं कि अक्षय कुमार अपनी इतनी व्यस्तता के बावजूद अपनों के लिए समय निकाल ही लेते हैं. फिर चाहे वह उनकी पत्नी-बच्चे हों या फिर सास!