Close

Bigg Boss 14: क्या इस हफ्ते फिनाले वीक के बाद खत्म हो जाएगा सलमान खान का शो बिग बॉस? (Bigg Boss 14: Is Salman Khan’s Reality Show Going Off Air After This Finale Week)

सलमान का शो बिग बॉस इस बार कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाया है. बिग बॉस 14 के मेकर्स ने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए हर तरकीब लगाकर देख ली है, लेकिन बिग बॉस की पहले वाली पॉपुलैरिटी इस बार कहीं नज़र नहीं आ रही है. ऐसे में पिछले हफ्ते 'वीकेंड का वार' पर सलमान खान ने जब प्रतियोगियों से कहा कि शो के फिनाले की तैयारी की जा रही है, सिर्फ चार प्रतियोगी ही शो के फिनाले तक जाएंगे और बाकी एलिमिनेट हो जाएंगे, तो सलमान खान की बात सुनकर सारे कंटेस्टेंट चौंक गए थे. तो क्या इस हफ्ते फिनाले वीक के बाद खत्म हो जाएग सलमान खान के शो बिग बॉस का ये सीजन? ये है सच्चाई…

Salman Khan

बिग बॉस का सीजन 14 इस बार कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाया, जबकि बिग बॉस का सीज़न 13 बहुत ज्यादा पोप्युलर हुआ था और टीआरपी की रेस में भी बहुत आगे निकल गया था. सलमान खान का ये शो इस बार टीआरपी नहीं बटोर पा रहा है और पिछले सीज़न के मुकाबले इस बार शो के कंटेस्टेंट दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पा रहे हैं.

क्या इस हफ्ते खत्म हो जाएग सलमान खान के शो बिग बॉस का ये सीजन?
बता दें कि बिग बॉस 14 का ये फिनाले वीक चल रहा है. ऐसे में कई लोग ये समझ रहे हैं कि बिग बॉस 14 का ये सीज़न फिनाले के बाद खत्म हो जाएगा, लेकिन कई लोग इस बात से इनकार कर रहे हैं. ऐसे में लोगों का कन्फ्यूज़न दूर करने के लिए शो के मेकर्स ने इसका ऐलान कर दिया है कि फिनाले के बाद भी बिग बॉस सीज़न 14 जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के झगड़े का वीडियो वायरल, बिग बॉस के घर में आखिर क्यों झगड़े ये पति-पत्नी? (Bigg Boss 14: Rubina Dilaik And Abhinav Shukla Get Into A Fight During Task)

फिनाले के बाद बिग बॉस में आएगा नया ट्विस्ट
बता दें कि शो के मेकर्स बिग बॉस 14 में जल्दी ही विकास गुप्ता, राखी सावंत, अर्शी खान, राहुल महाजन, कश्मीरा शाह और मनु पंजाबी को चैलेंजर्स के रूप में लेकर आने वाले हैं. इन सभी लोगों को शो में इसलिए लाया जा रहा है कि ताकि शो में मसाला बढ़ाया जाए. खबर ये भी है कि अली गोनी भी शो में वापसी करने वाले हैं.

जहां तक फिलहाल के शो की बात है, तो बता दें कि ये बिग बॉस 14 का फिनाले वीक चल रहा है. शो में टॉप 4 में दो लोगों ने जगह बना ली है. 'वीकेंड का वार' एपिसोड के दौरान बाकी के दो और कंटेस्टेंट का ऐलान कर दिया जाएगा. बता दें कि फिनाले में एजाज खान और अभिनव शुक्ला ने जगह बना ली है. वहीँ अली गोनी और कविता कौशिक शो छोड़ गए हैं. घर में अन्य कंटेस्टेंट निक्की तंबोली, रुबीना दिलैक, जैस्मीन भसीन और राहुल वैद्य बचे हैं.

यह भी पढ़ें: हिना खान बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और फैमिली के साथ मालदीव में मना रही हैं वेकेशन, फोटोज़ हुई वायरल (TV Actress Hina Khan Maldives Holiday, Shares Pictures With Parents And Boyfriend Rocky Jaiswal)

Share this article