कोरोना वायरस देश में कहर बरपा रहा है. बॉलीवुड में कई कलाकार कोरोना के शिकार हो रहे हैं.इस बीच अक्षय कुमार ने एक दिन पहले खबर दी थी कि उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉज़िटिव आयी है और अक्षय घर पर क्वारण्टीन हो गए हैं लेकिन अक्षय कुमार को उनकी ख़राब सेहत के चलते अब अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर पोस्ट करके दी. अक्षय कुमार के अलावा उनकी हाल ही में शुरू हुई फिल्म रामसेतु के सेट के 45 अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी भी अक्षय कुमार ने एक ट्वीट के जरिए दी थी अब अस्पताल में भर्ती हीओने की जानकारी भी उन्होंने दी है. अक्षय ने अपने पोस्ट में लिखा ,' मेरी सेहत के लिए प्रार्थना करने और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.. लगता है आपकी दुआएं काम कर रही हैं. मैं ठीक हूँ लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मई जल्द अस्पताल से लौटने की कामना करता हूँ.. आप भी अपना ख्याल रखें.' आपको बता दें कि अक्षय कुमार को रविवार शाम 5 बजे के करीब पवई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अक्षय कुमार ,नुसरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिस अभिनीत फिल्म रामसेतु फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही स्थगित कर दी गई है. एक तरफ अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल में हैं तो वहीँ उनकी फिल्म रामसेतु के लगभग 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.खबरों की माने तो लगभग 100 लोगों का स्टाफ फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन पर पहुंचने वाला था लेकिन उसके पहले अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने सबसे पहले उनका कोरोना टेस्ट करवाने का फैसला किया… जब उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया तो 100 में से 45 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.
फ़िलहाल कोरोना संक्रमित सभी लोगों को क्वारंटीन किया गया है और फिल्म की शूटिंग को स्थगित कर दिया गया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही फिल्म का मुहूर्त शॉट अयोध्या में लिया गया था और फिल्म शुरू होने से पहले पूजा कराई गयी थी.
फिल्म 'रामसेतु' को लेकर अक्षय कुमार काफी उत्साहित थे. फिल्म की शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे लेकिन कोरोना की वजह से सब कुछ स्थगित करना पड़ा है. ख़बरें हैं कि फिल्म रामसेतु की शूटिंग 15 दिनों बाद फिर शुरू की जाएगी. आपको बता दें की अक्षय कुमार के अलावा गोविंदा और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले कई कलाकार कोरोना से बेहाल हो चुके हैं.