बता दें कि हाल ही में एमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वो एक लड़की के साथ नज़र आ रही हैं. तस्वीर में नज़र आ रही लड़की ने एमी को पीछे से गले लगाया हुआ है. इस पोस्ट के साथ एमी ने कैप्शन लिखा 'WifeLife', जिसके बाद हर किसी की ज़ुबान पर बस एक ही सवाल है कि क्या एमी लेस्बियन हैं?
https://www.instagram.com/p/Bjl9NqRjCsm/?taken-by=iamamyjackson
हालांकि एमी के लिखे हुए कैप्शन से भी ऐसा ही लग रहा है कि वो इस लड़की के साथ रिलेशन में हैं. बता दें कि तस्वीर में नज़र आ रही लड़की यूके बेस्ड मॉडल नीलम गिल है. नीलम ने भी दोनों की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है, जिसपर फैंस ने पूछ लिया किया आप दोनों ने शादी कर ली है और क्या आप लेस्बियन हैं. हालांकि इन सवालों पर दोनों की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले एमी ने कहा था कि वो होमोसेक्सुएलिटी जैसे मुद्दे पर खुलकर बात करना पसंद करती हैं. उन्होंने यह भी बताया था कि उनकी एक बेस्ट फ्रेंड लेस्बियन हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि अगर आप वन नाइट स्टैंड करके खुश रहते हैं तो इसमें कुछ ग़लत नहीं है.
यह भी पढ़ें: शादी से पहले सेक्स पर क्या है बॉलीवुड के इन 10 सितारों की राय
Link Copied
