Close

एक्टर रणबीर कपूर की फुटबॉल टीम का आलिया भट्ट ने बढ़ाया हौसला, गोवा स्टेडियम में लव बर्ड्स का दिखा ऐसा अंदाज (Alia Bhatt Cheers Ranbir Kapoor’s Football Team, Romantic Pics of Love Birds From Goa Stadium Goes viral)

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर और यंग एक्ट्रेस आलिया भट्ट की क्यूट लव स्टोरी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. लॉकडाउन के दौरान भी बॉलीवुड का यह लव बर्ड सुर्खियों में रहा. दरअसल, देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण जब लॉकडाउन किया गया था, तब इस लव बर्ड के साथ रहने की खबरें सामने आई थीं, इसके बाद दोनों को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया. अब गोवा में 'इंडियन सुपर लीग' फुटबॉल मैच के दौरान दोनों को एक साथ क्लिक किया गया है. इस फुटबॉल मैच को देखने के लिए कपल गोवा पहुंचा, जहां स्टेडियम में दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला. गोवा स्टेडियम से रणबीर और आलिया की खास फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

दरअसल, आलिया भट्ट अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की फुटबॉल टीम को चीयर अप करने के लिए उनके साथ गोवा पहुंचीं, जहां दोनों स्टेडियम में मैच देखते नज़र आए. इस दौरान जहां रणबीर कपूर को अपनी टीम की हल्की नीली जर्सी में देखा गया तो वहीं आलिया भट्ट को पीले रंग की जर्सी में रणबीर की फुटबॉल टीम के नाम की ब्रांडिंग के साथ देखा गया. बॉलीवुड के जाने माने फोटोग्राफर ने दोनों की तस्वीरें क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं.

Alia Bhatt

इससे पहले बॉलीवुड के इस हॉट कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ क्लिक किया गया था. बता दें कि रणबीर और आलिया फुटबॉल मैच के लिए गोवा रवाना हो रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फुटबॉल मैच देखने के अलावा यह लव बर्ड एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेड करने के लिए गोवा पहुंचा है. दरअसल, कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते ये दोनों स्टार पिछले कुछ समय से मुंबई में ही थे. बताया जाता है कि हाल ही में आलिया ने रणबीर के लिए एक नया घर भी खरीदा है. यह भी पढ़ें: जिम में ट्रेनर संग जेठ की दुपहरी गाने पर जमकर नाचीं सारा (Sara Ali Khan Dancing Video On Song Jeth Ki Dupehri Mein Goes Viral)

Alia Bhatt

जिस वक्त दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था, उस वक्त रणबीर और आलिया ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. दोनों ही एक-दूसरे के साथ बेहद कूल नज़र आ रहे थे. मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस जहां ग्रे ट्रैक सूट में दिखीं तो वहीं ब्लू और ब्लैक के कॉम्बिनेशन में रणबीर कपूर का लुक भी खास नज़र आ रहा था. बता दें कि आलिया हाल ही में अपनी अपकमिंग फ़िल्म 'RRR' की शूटिंग कर वापस मुंबई लौटी हैं, जबकि रणबीर दुबई में थे. आलिया भट्ट फिल्म 'RRR' और 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा संजय लीला भंसाली की मूवी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भी कर रही हैं.

Ranbir and Alia Bhatt

रणबीर और आलिया की जबरदस्त केमेस्ट्री अयान मुखर्जी की फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखने को मिलेगी. इसमें इस कपल के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नज़र आएंगे. यह फ़िल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते फ़िल्म की शूटिंग खत्म होने में देरी हो गई, इसलिए अब यह फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होगी. बात करें रणबीर कपूर की तो वो 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा 'शमशेरा' में दिखाई देंगे. इस बीच यह कपल अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर गोवा पहुंचा है.

Ranbir and Alia Bhatt

वैसे तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं, लेकिन कुछ समय पहले आई खबर के अनुसार, बताया जा रहा था कि अयान मुखर्जी की फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' के रिलीज़ होने के बाद कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा, लेकिन फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होगी, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले साल यह कपल शादी के पवित्र बंधन में बंध सकता है. यह भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान करीना कपूर ने इस अंदाज़ में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, लिखा- सेट पर हम दोनों, सेलेब्स बोले, प्रेरणादायक! (Kareena Kapoor Flaunts Her Baby Bump During Ad Shoot)

Ranbir and Alia Bhatt

गौरतलब है कि आलिया भट्ट से पहले रणबीर कपूर का अफेयर दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से रह चुका है. आलिया और कैटरीना एक-दूसरे की अच्छी दोस्त हैं ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि रणबीर के साथ आलिया का नाम जुड़ने के बाद उनकी और कैटरीना की दोस्त में दरार पड़ जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

Ranbir and Alia Bhatt

हालांकि रणबीर से पहले आलिया भट्ट का नाम भी सिद्धार्थ मल्होत्रा से जुड़ चुका है, लेकिन ब्रेकअप के बाद आलिया का नाम रणबीर कपूर से जुड़ा. बहरहाल, आलिया और रणबीर शुरुआत में अपने रिश्ते के बारे में खुलकर कुछ भी कहने से हिचकिचाते थे, लेकिन बढ़ती नज़दीकियों के साथ-साथ कपल ने अपने रिश्ते को जगजाहिर कर दिया और खुलकर दुनिया के सामने अपने प्यार का इज़हार किया.

Share this article