प्रेगनेंसी में भी करीना कपूर काफ़ी प्रॉजेक्ट्स में बिज़ी हैं, उन्होंने आमिर के साथ लाल सिंह चड्ढा के लिए भी अगस्त में शूट किया था और अब वो काफ़ी सारे एंडॉर्समेंट के लिए शूट कर रही हैं, इस बीच करीना के स्टाइलिश मटरनिटी आउटफिट्स काफ़ी सुर्खियाँ बटोरते रहते हैं.
करीना ने हाल ही में पूमा इंडिया के लिए एड शूट किया था जहां पहले तो उन्होंने सेल्फ़ी पोस्ट की और बाद में स्टाइलिश पिक जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आई. साथ ही उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी डाला है- हम दोनों पूमा इंडिया के सेट पर!
हम दोनों से करीना का मतलब वो और उनके बेबी से था, करीना से चेहरे पर भी प्रेगनेंसी ग्लो साफ़ नज़र आ रहा है. करीना का दूसरा बेबी मार्च में होगा और अपनी पहली प्रेगनेंसी के वक़्त भी वो चाहती थीं कि उन्हें बेटी हो क्योंकि वो खुद एक बेटी हैं और उनका कहना था कि उन्होंने अपने पैरेंट्स के लिए एक बेटे से ज़्यादा किया है!
करीना की इस तस्वीर को काफ़ी पसंद भी किया का रहा है और सराहा भी का रहा है कि प्रेगनेंसी में भी वो अपने काम को पूरी ज़िम्मेदारी से कर रही हैं. मसाबा गुप्ता ने भी करीना को काफ़ी सराहा है, वहीं जैकलीन फ़र्नांडिस ने इसे इंस्पायरिंग यानी प्रेरणादायक बताया.
इस शूट में करीना मोनोक्रोमैटिक लुक में नज़र आ रही हैं, उन्होंने पिंक कलर की हाई वेस्ट योगा पैंट्स के साथ उसी रंग की स्पोर्ट्स ब्रा पहनी है और उसी कलर से लेयरिंग भी की है! साथ ही उन्होंने पिंक कलर के ही फ़्लिप फ़्लॉप पहने हैं.
करीना ने उनकी पिक के कमेंट्स को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और वहीं उनका जवाब भी दिया...