Close

आलिया की सफारी ट्रिप की तस्वीरें वायरल ;बैकसीट पर दिखे रणबीर और आलिया (Alia Bhatt gives glimpes of her jungle safari trip from Ranthambore with Ranbir Kapoor)

अलिया भट्ट रणथंबोर में रणबीर कपूर और पूरे परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने पहुंचीं हैं, जहाँ से आलिया ने एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है,आलिया इस वीडियो में रणथंबोर के जंगल में एक सफारी कर रही हैं जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.सफारी राइड को आलिया ने सेल्फी मोड में शूट किया है. जंगलों के बीच सैर करती इस राइड का मज़ा लेते हुए आलिया ने ये कहा है, हैप्पी न्यू जर्नी -सेफ ट्रैवेल !

Alia Bhatt
Alia Bhatt
Alia Bhatt

आलिया भट्ट इस ट्रिप पर अकेली नहीं थीं साथ में उनकी माँ सोनी राज़दान उनकी बहन शाहीन भट्ट और रणबीर कपूर भी थे, इस सफारी में आलिया और रणबीर बैक सीट पर साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं जिसकी पिक्स बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

Alia Bhatt and Ranbir
Alia Bhatt and Ranbir

ख़बरें हैं की इस ट्रिप पर आलिया और रणबीर का परिवार ही नहीं बल्कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी पहुंचे हैं, मीडिया में उनके नए साल के एक साथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी पोस्ट हो रही हैं, पहले इस खबर को फेक बताया गया लेकिन बाद में रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणथंबोर की सनराइज तस्वीर पोस्ट कर ये बता दिया की रणवीर और दीपिका भी रणथंबोर में ही छुट्टियां मना रहे हैं.

Alia Bhatt
Alia Bhatt and Ranbir
Alia Bhatt and Ranbir
Alia Bhatt and Ranbir

आपको बता दें की जब रणबीर और आलिया का परिवार इस वेकेशन पर जा रहा था तो उनके इस ट्रिप पर सगाई की ख़बरें भी खूब उड़ी थीं, जिसे बाद में रणबीर कपूर ने ख़ारिज किया था. इस ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर ने भी अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किये हैं. दरससल हर नए साल पर फ़िल्मी सितारों का फेवरेट डेस्टिनेशन विदेश ही रहता था, लेकिन साल 2020 की महामारी के कारण विदेश में छुट्टियां मनाना लगभग नामुमकिन हो गया है, इसलिए नए साल का वेलकम कुछ सेलिब्रिटीज ने घर में रहकर ही किया तो कुछ देश के अलग हिस्सों में जाकर नए साल के रंग में रंगते दिखे.

Share this article