अलिया भट्ट रणथंबोर में रणबीर कपूर और पूरे परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने पहुंचीं हैं, जहाँ से आलिया ने एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है,आलिया इस वीडियो में रणथंबोर के जंगल में एक सफारी कर रही हैं जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.सफारी राइड को आलिया ने सेल्फी मोड में शूट किया है. जंगलों के बीच सैर करती इस राइड का मज़ा लेते हुए आलिया ने ये कहा है, हैप्पी न्यू जर्नी -सेफ ट्रैवेल !
आलिया भट्ट इस ट्रिप पर अकेली नहीं थीं साथ में उनकी माँ सोनी राज़दान उनकी बहन शाहीन भट्ट और रणबीर कपूर भी थे, इस सफारी में आलिया और रणबीर बैक सीट पर साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं जिसकी पिक्स बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
ख़बरें हैं की इस ट्रिप पर आलिया और रणबीर का परिवार ही नहीं बल्कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी पहुंचे हैं, मीडिया में उनके नए साल के एक साथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी पोस्ट हो रही हैं, पहले इस खबर को फेक बताया गया लेकिन बाद में रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणथंबोर की सनराइज तस्वीर पोस्ट कर ये बता दिया की रणवीर और दीपिका भी रणथंबोर में ही छुट्टियां मना रहे हैं.
आपको बता दें की जब रणबीर और आलिया का परिवार इस वेकेशन पर जा रहा था तो उनके इस ट्रिप पर सगाई की ख़बरें भी खूब उड़ी थीं, जिसे बाद में रणबीर कपूर ने ख़ारिज किया था. इस ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर ने भी अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किये हैं. दरससल हर नए साल पर फ़िल्मी सितारों का फेवरेट डेस्टिनेशन विदेश ही रहता था, लेकिन साल 2020 की महामारी के कारण विदेश में छुट्टियां मनाना लगभग नामुमकिन हो गया है, इसलिए नए साल का वेलकम कुछ सेलिब्रिटीज ने घर में रहकर ही किया तो कुछ देश के अलग हिस्सों में जाकर नए साल के रंग में रंगते दिखे.