बॉलिवुड की सबसे क्यूट ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट दुल्हन बनने जा रही हैं. वो बॉलिवुड के मोस्ट डिमांडिंग बैचलर रणबीर कपूर से शादी रचाने जा रही हैं. उनकी शादी को बस कुछ ही दिन बचे हैं और फैंस आलिया-रणबीर की शादी से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात जानने के लिए एक्साइटेड हैं. यही वजह है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लगातार सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. कपल 15 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध रहा है. शादी की रस्में परसों यानी 13 अप्रैल से शुरू हो रही हैं और दोनों की फैमिलीज़ बिग वेडिंग डे के लिए एकदम तैयार है, आर के हाउस दुल्हन की तरह सज चुका है, वेडिंग ड्रेस और लुक फाइनल हो चुका है, अब बस लोगों को इन्तजार है अपनी इस फेवरेट जोडी को दूल्हा-दुल्हन बने देखने का.
इस बीच आलिया के फैंस अपनी इस क्यूट ऐक्ट्रेस को रणबीर की दुल्हनिया बनते देखने के लिए बेकरार हैं. लेकिन चूंकि कपल की शादी बेहद ही प्राइवेट अफेयर होनेवाली है, इसलिए उनकी शादी की तस्वीरों के लिए फैंस को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है. आलिया के रियल लाइफ ब्राइडल लुक्स की तस्वीरें तो हम जल्दी ही आपको दिखाएंगे, लेकिन आज हम आपको दिखा रहे हैं आलिया के रील लाइफ ब्राइडल लुक्स, जिसमें हर बार वो क्यूट और स्टनिंग लगी हैं.
फिल्म 'कलंक' में आलिया भट्ट ब्राइडल लुक में नज़र आई थीं. रेड लहन्गे के साथ हैवी ज्वेलरी में आलिया का ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत लगी थीं.
एक ऐड के लिए भी आलिया ब्राइडल लुक में दिखी थीं. बेज कलर का लहंगा और साथ में हैवी ज्वेलरी पहने आलिया का ये ब्राइडल लुक खूब वायरल हुआ था.
एक वेडिंग वेयर ब्रांड के विज्ञापन में आलिया भट्ट रेड ब्राइडल लहंगा में दुल्हन बनी नज़र आई थीं. इसमें भी वो परफ़ेक्ट और स्टनिंग दुल्हन लगी थीं.
'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में आलिया मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल लहंगे में दुल्हन बनी दिखाई दी थीं. उनका ये ब्राइडल लुक भी लोगों को खूब पसंद आया था.
इसके अलावा '2 स्टेट्स' में वो साउथ इंडियन दुल्हन के रूप में भी नज़र आ चुकी हैं. आलिया भट्ट अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राजी' में भी दुल्हन के लिबास में नजर आ चुकी हैं.
एक ब्रांड के विज्ञापन में भी आलिया दुल्हन के जोड़े में दिखी थीं. उन्होंने मैरून कलर का हैवी लहंगा पहना और ब्राइडल ज्वेलरी पहनी थी.
इसके अलावा कई इवेंट में आलिया हैवी लहंगे-चोली और ज्वेलरी में स्पॉट हो चुकी हैं और उनके इन क्यूट और स्टनिंग ब्राइडल लुक देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आलिया जब रियल लाइफ में अपने रणबीर की दुलहनिया बनेंगी तो कितनी प्यारी लगेंगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार अपने वेडिंग डे के लिए आलिया ने पिंक कलर के लहंगे का सिलेक्शन किया है, जिसे सब्यसाची ने डिज़ाइन किया है. जबकि आलिया की चुनरी मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन की है.
बता दें कि आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी को बस चार दिन रह गए हैं और फिलहाल शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, कृष्णा राज बंगले को लाइटनिंग से दुल्हन की तरह सजाया गया है. ये भी खबर सामने आई है कि रणबीर कपूर के वास्तु घर के बैंक्वेट को शादी के लिए बुक किया गया है, जहां शादी की तमाम रस्में निभाई जाएंगी. दोनों की शादी परिवार और बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में होंगी.
Photo Courtesy: Social Media