Link Copied
Good News: अलका याज्ञनिक की बेटी की हुई सगाई, देखें पिक्स (Alka Yagnik’s Daughter Just Got Engaged, See Pics)
2017 को बॉलीवुड की शादियों और बच्चों के लिए याद किया जाएगा. विराट और अनुष्का की सीक्रेट शादी के लिए एक और पावर कपल की ख़ुशखबरी के बारे में सुनने में आया है. हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड की महशूर गायिका अलका याज्ञनिक की बेटी सायशा कपूर की, जिन्होंने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड अमित देसाई से सगाई की.
आपको बता दें कि अलका याज्ञनिक ने फरवरी 1989 में नीरज कपूर से शादी की थी और उसी साल सायशा का जन्म हुआ. अलका मुंबई में रहती हैं, जबकि नीरज शिलॉन्ग में. इसलिए उनकी बेटी अपनी मां के साथ रहती है. पहले सुनने में आया था कि सायशा इंडियन आयडल फेम राहुल वैद्य को डेट कर चुकी हैं, लेकिन दोनों ने कभी यह बात स्वीकार नहीं की. राहुल ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा था कि मैं इन दिनों स्ट्रीक्ड डायट पर हूं. और चूंकि सायशा रेस्टोरेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हुईं है इसलिए ये मुझे डायट टिप्स देती हैं और इस सिलसिले में अक्सर हमारी मुलाक़ात होती है.
आपको बता दें कि 27 साल की सायशा अंधेरी स्थित रेस्त्रां Boveda Bristro की को-ऑनर हैं. वे इस रेस्त्रां को अपने दो चाइल्डहुड फ्रेंड्स के साथ चलाती हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग से एमबीए किया है. सायशा कई होटल मैनेजमेंट कंपनी से जुड़ चुकी हैं. बता दें, ग्लैमर की दुनिया से जुड़े रहने के बावजूद सायशा ने इसमें करियर नहीं बनाया. उन्होंने फिल्म स्कूल में एडमिशन लिया, लेकिन जल्द ही उन्हें समझ आया कि वे एक्टिंग को अपना करियर नहीं बना सकतीं. सायशा ने मां की राह पर चलते हुए सिंगिंग में भी ट्रेनिंग ली. लेकिन एक दिन की ट्रेनिंग के बाद इसे भी छोड़ दिया था. वहीं अलका याज्ञनिक ने भी बेटी को मन-मुताबिक करियर चुनने के लिए प्रेरित किया. फिलहाल, वे मुंबई में होटल मेनेजमेंट फील्ड से जुड़ी हुई हैं. बाकी स्टार किड्स की तरह सायशा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. देखें सायशा और उनके मंगेतर की और पिक्स.
ये भी पढ़ेंः हैप्पी बर्थडे काका! देखें सुपरस्टार राजेश खन्ना के 10 सुपरहिट गाने
[amazon_link asins='B01NBVNGPC,B01DJ0HYJ2,B01JSK3DMO' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='ae59c5ef-ec5a-11e7-9eb1-b542399e44e7']