अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को स्टाइलिश स्टार (stylish star) कहा जाता है और अपनी लेटेस्ट पिक्चर (latest picture) से उन्होंने वाक़ई आग लगा दी है. पुष्पा के हिट होने के बाद अल्लू की पुष्पा 2 (Pushpa 2) का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. अल्लू अब सिर्फ़ साउथ के ही स्टार नहीं रहे, उनका स्टारडम अब पूरे देश के सिर चढ़कर बोलता है. अल्लू इन दिनों पुष्पा: द राइज के बाद पुष्पाः द रूल को लेकर चर्चा में हैं. फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन फैंस से इंतज़ार नहीं हो रहा.
इसी बीच एक्टर की बीच-बीच में नई पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और माना जा रहा है कि ये अल्लू की फ़िल्म के न्यू लुक्स से जुड़ी पिक्चर्स हैं. कुछ दिन पहले ही अल्लू की एक तस्वीर बेहद वायरल हुई थी और अब एक्टर ने एक और नई स्टाइलिश पिक्चर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इस पिक्चर को देख फैंस क्रेज़ी हो गए हैं.
इस तस्वीर में अल्लू के होंठों पर सिगार है, आंखों पर चश्मा है… प्रिंटेड शर्ट पर लेदर जैकेट है… गले में चेन… कान में बाली. अल्लू के बालों में हल्की सफ़ेदी उनको दे रही है सेक्सी लुक. अल्लू ने कैप्शन में लिखा है- सावधान: सिगार पीना सेहत के लिए बेहद हानिकारक है.
फैंस इस पिक्चर और अल्लू के किलर लुक पर फ़िदा हो गए और काफ़ी कमेंट कर रहे हैं. फैंस कह रहे हैं पुष्पा 2 फ़ायर है… किसी ने लिखा है कि आपको सिगार जलाने के लिए लाइटर की ज़रूरत नहीं, ये खुद ब खुद सुलग जाएगा.. फैंस अल्लू को स्टाइलिश आयकॉनिक स्टार भी कह रहे हैं. फैंस आग के ईमोजी यूज़ कर रहे हैं और लव यू सर कह रहे हैं… कुछ फैंस उनको विक्रम से भी कंपेयर कर रहे हैं. माना जा रहा है ये लुक किसी ऐड शूट का है, लेकिन फैंस उनके हर लुक पर इन दिनों काफ़ी क्रेज़ी हो जाते हैं.
अल्लू ने इंस्टा स्टोरी पर भी पिक शेयर की है…
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पुष्पा द रूल में रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के किरदार में नज़र आएंगी और माना जा रहा है पुष्पा 2 के बाद पुष्पा 3 भी बनेगी… पुष्पा 2 अगले साल के शुरूआत में रिलीज़ हो सकती है.