Close

Gadar-2 की रिलीज से पहले फिल्म मेकर अनिल शर्मा पर भड़की अमीषा पटेल, लगाए गंभीर आरोप, बोली- न तो बकाया मिला और न ही बिलों की पेमेंट हुई! (Ameesha Patel Allegations On Film Maker Anil Sharma Before Release Of Gadar-2, Actress Says- Accommodation Food Bills Were Unpaid)

फिल्म मेकर अनिल शर्मा की गदर-2 में सकीना का मुख्य किरदार निभाने वाली अमीषा पटेल ने ट्वीट करते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इन ट्वीट के बाद से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जैसे एक्ट्रेस फिल्म मेकर अनिल शर्मा से बहुत नाराज है.

एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों फिल्म गदर-2 के मेकर अनिल शर्मा ने नाराज़ है. एक्ट्रेस ने अपनी नाराज़गी व्यक्त सोशल मीडिया पर कई ट्वीट किये हैं. इन ट्वीट में अमीषा ने अनिल शर्मा के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

अपने ट्वीट में अमीषा पटेल ने इस बात के दावे किये हैं कि ग़दर-2 के सेट पर कुछ भी सही तरीके ऑर्गनाइज नहीं था. एक्ट्रेस ने ट्वीटर पर सिलसिलेवार ट्वीट करते  अनिल शर्मा पर ये आरोप लगाए है.

https://twitter.com/ameesha_patel/status/1674685853199921155?s=20

अमीषा ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा- फैंस की एक और चिंता है जो कि अनिल शर्मा प्रोडक्शंस से जुड़ी घटनाओं के बारे में है और ये घटनाएं गदर 2 के आखिरी शेड्यूल के दौरान हुई थी। ये शेड्यूल मई के अंत में चंडीगढ़ में हुई थीं.

https://twitter.com/ameesha_patel/status/1674686608510164992?s=20

इसी के साथ एक्ट्रेस ने आगे लिखा- “कुछ सवाल थे. टेक्निशन जैसे- मेकअप आर्टिस्ट, कॉस्ट्यूम डिजाइनर इनको अनिल शर्मा प्रोडक्शंस से उनका सही पेमेंट और बकाया राशि नहीं मिली। हां, उन्हें नहीं मिला लेकिन जी स्टूडियो ने आगे बढ़कर इनकी सारी पेमेंट की. क्योंकि वे एक प्रोफेशनल कंपनी है.”

https://twitter.com/ameesha_patel/status/1674687212372512768?s=20

फिल्म मेकर पर गुस्साई अमीषा दो ट्वीट करने के बाद भी रूकी नहीं। एक्ट्रेस ने अपनी भड़ास निकालते हुए और ट्वीट किए. अमीषा ने लिखा- यहां रुकने से लेकर लास्ट दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट जाने तक और फ़ूड बिल तक भी, किसी भी बिल का पेमेंट नहीं किया गया। इतना ही नहीं कुछ कास्ट और क्रू के लिए गाड़ियां तक नहीं दी गईं जिसकी वजह से वे फंस गए। लेकिन जी स्टूडियो एक बार फिर आगे आया और कास्ट और क्रू को अनिल शर्मा प्रोडक्शंस के कारण जिन परेशानियों का सामना करना पड़ा, उन्हें दूर किया.

https://twitter.com/ameesha_patel/status/1674688505333809153?s=20

एक्ट्रेस ने अपने लास्ट ट्वीट में लिखा- “फिल्म से जुड़े सभी लोग जानते हैं कि गदर 2 का निर्माण अनिल शर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है जो दुर्भाग्य से कई बार विफल रहा लेकिन जी स्टूडियो ने हमेशा परेशानियों का हल निकाला. स्पेशल थैंक्स- खासतौर पर शारिक पटेल, नीरज जोशी, कबीर घोष और निश्चित को धन्यवाद.”

Share this article