Close

फिल्मों में करियर बनाने से पहले अमीषा पटेल करती थीं यह काम, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन (Ameesha Patel used to do This Work Before making a Career in Films, You will not Even Believe)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इस समय अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' के सिक्वल 'गदर 2' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. गदर की सकीना का जलवा एक बार फिर से 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा. इसमें कोई दो राय नहीं है कि अमीषा एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्मों में आने से पहले वो क्या काम करती थीं? जी हां, अगर आप नहीं जानते हैं तो हम इस लेख में आपको बताते हैं कि फिल्मों में करियर बनाने से पहले अमीषा कौन सी जॉब करती थीं?

आपको बता दें कि ग्रेजुएशन के बाद अमीषा ने खंडवाला सिक्योरिटीज लिमिटेड में इकोनॉमिक एनालिस्ट के तौर पर काम करना शुरु किया था. इस कंपनी से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद अमीषा को अमेरिकन मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट बैंक और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी मॉर्गन स्टेनली से एक ऑफर मिला, जिसे एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था. यह भी पढ़ें: ‘मेरे करियर के लिए घातक सिद्ध हुआ…’ विक्रम भट्ट के साथ अपने रिश्ते को लेकर सालों बाद बोलीं गदर 2 की सकीना अमीषा पटेल, कहा- इस इंडस्ट्री में ईमानदारी की कोई जगह नहीं… (‘For 12-13 Years, I Was Like, No Men. Only Peace’ Ameesha Patel Reveals How Dating Vikram Bhatt Affected Her Career)

इकोनॉमिक एनालिस्ट के तौर पर नौकरी करने के बाद अमीषा ने सत्यदेव दुबे थिएटर्स ग्रुप को जॉइन किया और प्ले में एक्टिंग करने लगीं. बताया जाता है कि अमीषा के पैरेंट्स काफी रूढ़िवादी थे, लेकिन जब अमीषा ने मॉडलिंग के लिए इजाजत मांगी तो उन्होंने दे दी. माता-पिता की परमिशन के बाद अमीषा ने मॉडलिंग शुरु की और कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग का काम किया. इसके साथ ही वो कई कमर्शियल कैंपेन में भी नज़र आईं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि अमीषा के पिता अमित पटेल बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर राकेश रोशन के स्कूलमेट रह चुके हैं. राकेश रोशन ने अमीषा पटेल को 'कहो ना प्यार है' का ऑफर तब दिया था, जब उन्होंने अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी की थी, लेकिन अमीषा अपनी आगे की पढ़ाई के लिए यूएस जाना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.  

हालांकि काफी समय बाद जब फैमिली लंच के दौरान दोबारा अमीषा को इस फिल्म का ऑफर मिला तो वो इस बार इनकार नहीं कर सकीं और इस फिल्म के ज़रिए उन्होंने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की. साल 2000 में आई इस फिल्म से अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था और रातोंरात स्टार बन गईं. यह भी पढ़ें: इस वजह से जब लोग अमीषा पटेल को समझने लगे थे पागल, एक्ट्रेस ने ऐसे दिया था जवाब (When People Started Considering Ameesha Patel as Crazy, Actress Gave Them Answer in This Way)

इसके बाद अमीषा पटेल को 'हमराज', 'गदर: एक प्रेम कथा', 'आप मुझे अच्छे लगने लगे', 'ऐलान', 'भूल भुलैया' और 'रेस 2' में देखा गया था. अमीषा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ जुड़ चुका है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने मॉडल कनव पुरी को भी डेट किया है, लेकिन 47 साल की अमीषा अब तक सिंगल हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article