Close

इस वजह से जब लोग अमीषा पटेल को समझने लगे थे पागल, एक्ट्रेस ने ऐसे दिया था जवाब (When People Started Considering Ameesha Patel as Crazy, Actress Gave Them Answer in This Way)

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, जो सिनेमा घरों में 11 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में अमीषा एक बार फिर से सकीना के किरदार में नज़र आएंगीं. अमीषा पटेल ने साल 2000 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, उनकी यह डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अमीषा रातोंरात स्टार बन गईं. हालांकि जब उन्होंने 'गदर: एक प्रेम कथा' साइन की तो लोग उन्हें पागल समझने लगे थे, लेकिन एक्ट्रेस ने शांत रहकर अपनी कामयाबी से उसका जवाब दिया था.

दरअसल, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि 22 साल पहले जब उन्होंने 'गदर: एक प्रेम कथा' साइन करने के बाद उसकी शूटिंग शुरु कर दी तो हर कोई हैरान हो गया था. उन्होंने बताया था कि इस फिल्म को साइन करने पर उनके दोस्त और शुभचिंतक उन्हें पागल समझने लगे थे. एक्ट्रेस की मानें तो डायरेक्टर अनिल शर्मा फ्लॉप फिल्में दे चुके थे और फिल्म के प्रोड्यूसर नितिन केनी भी बिल्कुल नए थे, ऐसे में लोगों को लग रहा था कि उन्होंने फिल्म साइन करके बड़ी गलती कर दी है. यह भी पढ़ें: जवान हो गया है ‘गदर’ का छोटा सा बच्चा, उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार (Little Boy of ‘Gadar’ Has Become Young, Utkarsh Sharma Played Role of Sunny Deol and Ameesha Patel’s Son)

अपने अनुभव को साझा करते हुए अमीषा ने बताया था कि कई ए-लिस्ट प्रोड्यूसर्स ने उनसे यह प्रोजेक्ट न लेने के लिए कहा था, इसके साथ ही कई तरह की बातें करके उनका मोरल भी डाउन किया था. सबने उन्हें यही नसीहत दी थी कि वो अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में ऐसी चुनौती पूर्ण भूमिका और मां का किरदार न निभाएं.

अमीषा को उनके शुभचिंतकों ने कहा था कि गदर में उन्हें एक 5 साल के लड़के की मां को रोल करना है, जबकि करियर के शुरुआत में ऐसा रोल उनके करियर के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. इसके साथ ही कई लोगों ने कहा था कि सनी देओल की फिल्मों में वैसे भी करने के लिए कुछ नहीं होता है, इसलिए वो फिल्म न करें.

हालांकि उस दौरान अमीषा पटेल ने कहा था कि सकीना के किरदार से उन्हें प्यार हो गया था, इसलिए वो इस फिल्म को करने से खुद को नहीं रोक सकीं. इतना ही नहीं उन्हें पूरा भरोसा था कि फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' हिट होगी और जब यह फिल्म रिलीज़ हुई तो यह ब्लॉक बस्टर साबित हुई. उन्होंने अपनी कामयाबी से पागल समझने वाले लोगों को करारा जवाब दिया था. यह भी पढ़ें: पापा पर करोड़ों के घपले का आरोप लगाने से लेकर घर से निकाले जाने तक, जानें अमीषा पटेल की ज़िंदगी से जुड़े विवाद (Controversies Related to Bollywood Actress Ameesha Patel’s Life)

गौरतलब है कि 'गदर 2' के रिलीज़ से पहले सिनेमाघरों में 'गदर: एक प्रेम कथा' को 22 साल बाद फिर से रिलीज़ किया गया है. फिल्म में तारा सिंह और सकीना का अद्भुत प्रेम कहानी दिखाई गई थी. दोनों की लव स्टोरी ने दर्शकों के दिलों को गहराई से छुआ था, फिल्म के पहले पार्ट को रिलीज़ करने के बाद अब 11 अगस्त को 'गदर 2' सिनेमा घरों में रिलीज़ के लिए तैयार है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article