'द केरल स्टोरी' में लीड रोल करने वाली अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस का धन्यवाद किया है. एक्ट्रेस ने अपने उन सभी करोड़ों फैंस का धन्यवाद किया है जिन्होंने इस फिल्म को देखा है, साथ अदा ने अपने उन सभी प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने इस फिल्म को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवाया.
हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. ये लेटेस्ट उनकी ही फिल्म की एक तस्वीर है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस भगवा कलर की ड्रेस पहने हुए नज़र आ रही है और गले में फूलों की माला डाले हुए है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अदा शर्मा ने कैप्शन लिखा- उन सभी करोड़ों लोगों का दिल से शुक्रिया जो हमारी फिल्म को देखने के लिए गए. और उन सभी लोगों का भी धन्यवाद जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर ट्रेंड करवाने में मदद की, साथ ही मेरी परफॉरमेंस को पसंद करने के लिए आप सभी को धन्यवाद! इस वीकेंड में #TheKeralaStory अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 37 देशों (उससे भी अधिक देशों में- साथ में रेड कलर के हार्ट वाले इमोजी भी बनाए है) में रिलीज होगी #adahsharma"
जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तभी ये फिल्म विवादों में घिरी हुई है. रिलीज़ होने के बाद फिल्म को आलोचना भी सहन करनी पड़ी. अनेक जगहों पर इस फिल्म को बैन कराने की मांग भी की गई. हाल ही में अदा शर्मा ने द केरल स्टोरी की आलोचना को लेकर ट्वीट भी किया- कभी कभी कोई मामूली सा आदमी भी इतिहास बदल देता है #TheKeralaStory!
'द केरल स्टोरी' 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है और विपुल अमृतलाल शाह ने इस फिल्म को प्रोडूयज़ किया है.