जब से टेलीविजन के पॉपुलर फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी और टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर्स के बीच अफेयर की खबरें सामने आई हैं, तभी से जेठालाल-बबीताजी को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है. जैसा कि सब जानते हैं कि शो में जेठालाल बबीता जी के कितने दीवाने हैं. ऐसे में बेटे टप्पू के साथ बबीता जी के अफेयर से जेठालाल के दिल पर क्या बीत रही होगी, इसका अंदाज़ा मीमर्स ने लगाना शुरू कर दिया है. लोग ट्विटर पर जेठालाल, बबिता जी और टप्पू के रियल लाइफ रिश्ते को रील लाइफ से जोड़ते हुए तरह तरह के मीम्स बना रहे हैं, जिसे आप भी देखेंगे तो हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
ट्विट्टर पर एक यूजर ने इन दोनों के लिंकअप्स की खबरों पर लिखा है- 'बाप की सेटिंग कौन खराब करता है भाई'
वहीं एक अन्य यूज़र ने बबीता जी-टप्पू के अफेयर पर जेठालाल का रिएक्शन कैसा होगा ये बताते हुए लिखा, हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था.
एक यूज़र ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दूसरे सीजन की कल्पना करते हुए एक मीम शेयर किया है, जिसमें बबीता जी को दया बेन का किरदार दिया गया है, तो वहीं टप्पू को जेठालाल का लुक दिया गया है.
यूज़र्स ने शो में बबीता के पति का किरदार निभाने वाले मिस्टर अय्यर पर भी फनी मीम बना डाला है, जिसमें कहा गया है कि सब जेठा की ही बातें कर रहे हैं. बेचारे अय्यर का कोई जिक्र तक नहीं कर रहा है.
तो एक मीमर ने अय्यर का रिएक्शन बताते हुए कहा है, दुख होता है जब अफेयर मेरी पत्नी का हो और लोग सांत्वना जेठालाल को देते हैं.
मीम में भीड़े का रिएक्शन देखने लायक है. वो बबीता जी और टप्पू के अफेयर की खबरों से सबसे ज्यादा खुश लग रहे हैं.
मीम बनानेवालों ने चंपक चाचा के रिएक्शन को भी फनी अंदाज़ दे दिया है.
इसी के साथ एक अन्य मीम में बबीता जी के साथ पहली डेट पर जाते समय टप्पू की क्या प्रतिक्रिया होगी, इसका जिक्र भी किया गया है.
कुल मिलाकर बबीता जी और टप्पू के अफेयर की खबरों के बीच ' तारक मेहता…' ट्रेंड करने लगा है. और मीमर्स अपने अपने अंदाज में मीम्स शेयर कर मज़ा ले रहे हैं. आप भी देखें कुछ और फनी मीम्स.