- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
अमित साध हुए सोशल मीडिया से दूर;...
Home » अमित साध हुए सोशल मीडिया से...
अमित साध हुए सोशल मीडिया से दूर;पोस्ट कर बताई ये वजह (Amit Sadh goes ‘offline’,Here’s Why)

कोरोना महामारी ने लोगों के जीवन में कई परिवर्तन लाये हैं.कुछ इस बीमारी का शिकार हुए हैं तो कुछ ने जीवन जीने का नजरिया बदल दिया है. इसी कोरोना का दूसरा असर पड़ा है चर्चित टीवी और फिल्म एक्टर अमित साध पर. अमित साध इस बीमारी के कारण एक बड़ा फैसला लिया है. अमित साध अब सोशल मीडिया से दूर होते हुए ऑफलाइन हो रहे हैं. इसकी जानकारी खुद अमित ने अपने इंस्टग्राम अकॉउंट पर दी.
अमित साध ने अपने लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा,’मैं ऑफलाइन हो रहा हूँ.. हाल में हुई घटनाओं ने मुझे यह एहसास दिलाया कि क्या मुझे अपनी फोटो और रील्स शेयर करने चाहियें.. खासकर तब जब मेरा शहर मुंबई और पूरा राज्य कड़े प्रतिबंधों के तहत है और पूरा देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है.’..
अमित साध ने आगे लिखा ,’ मुझे लगता है कि मेरे जिम सेशन की पोस्ट या रील्स ,मैं जो बेवकूफ़ाना हरकतें करता हूँ,वे किसी को ठीक नहीं करेगी या किसी का मनोरंजन नहीं करेंगी। यह किसी की आलोचना नहीं है। मुझे ये व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि सिचुएशन को लेकर सेंसिटिव होने का सबसे सही तरीका चीज़ों के बेहतर होने की दुआ और उम्मीद करना है. ‘
कोरोना महामारी के कारण आहत हुए अमित साध ने लोफ़ोन ने इस मुश्किल समय में लोगों की मदद करने की भी अपील की है. खासतौर पर उन्होंने मजदूरों की सहायता करने की अपील की है. क्यूंकि अमित साध का मानना है कि इस परेशानी में सबसे ज्यादा यही लोग प्रभावित हुए हैं. अमित साध ने लिखा ,’जीवन तब भी चलना चाहिए.. जब यह बोझ लगने लगे.. हम ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते ,जैसे कि सब कुछ ठीक है,यह एक महामारी है.’
अमित साध ने अंत में अपने फैंस के लिए सन्देश लिखा,’मेरे फैंस के लिए स्पेशल नोट..मैं आप लोगों को छोड़ नहीं रहा हूँ.. आप अच्छे से जानते हैं मैं औसा कभी नहीं कर सकता… जब बातचीत की जरुरत हो तो मेरे डीएम पर आइये और मैं मिलूंगा आपको लेकिन कोट्स , पिक्चर्स और रील्स पोस्ट नहीं करूँगा. मुझे यह सही नहीं लगता.’ अमित साध के इस पोस्ट के बाद से उनके कुछ जहाँ उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ऐसे करने से मना कर रहे हैं. लेकिन अमित साध ने फैसले कर लिया है और अब उनकी फिल्मों या वेब सीरीज से जुड़े अपडेट्स के लिए उनके फैंस को इंतज़ार करना पड़ेगा.