81 साल के अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिव लाइफ़ और प्रोफेशनलिज़्म को लेकर खबरों में रहते हैं. ढेर सारी हेल्थ प्रॉब्लम्स के बाद भी एक्टर हमेशा काम करते रहते हैं और ख़ुद को एक्टिव रखते हैं. बिग बी की सेहत की को लेकर अब एक ख़बर आ रही है कि उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया है, इस ख़बर ने फ़ैन्स की चिंता बढ़ा दी है.
बच्चन साहब को आज तड़के 6 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया और ख़बरों के मुताबिक़ उनकी एंजियोप्लास्टी कराई गई है. अमूमन एंजियोप्लास्टी हार्ट डिज़ीज़ के लिए कराई जाती है. आर्टरी में ब्लॉकेज हटाने के लिए यह किया जाता है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी के हार्ट की नहीं, बल्कि पैर की एंजियोप्लास्टी की गई है.
बताया जा रहा है कि बिग बी के पैर में क्लॉट था और इसी वजह से सर्जरी की गई है. हालांकि इस पर अभी बच्चन फ़ैमिली की तरफ़ से कोई ऑफ़िशियल स्टेटमेंट भाई आया है.
बताया जा रहा है कि बिग बी के पैर में क्लॉट था और इसी वजह से सर्जरी की गई है. हालांकि इस पर अभी बच्चन फ़ैमिली की तरफ़ से कोई ऑफ़िशियल स्टेटमेंट भाई आया है. खबरों की मानें तो बच्चन साहब अभी स्थिर हैं और कोई कॉम्प्लिकेशंस नहीं हैं.
अमिताभ ने ट्वीट करके फ़ैन्स का आभार भी व्यक्त किया है और साथ है आईएसपीएल में अपनी टीम को लेकर भी एक पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा है- आंख खोल के देख लो, कान लगाके सुन लो, माझी मुंबई की होगी जय जयकार, ये बात अब मान लो…
इन पोस्ट्स से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि चिंता की कोई बात नहीं, बिग बी ठीक हैं. बाक़ी ऑफिशियल स्टेटमेंट के बाद ही सारी जानकारी व खबर और साफ़ हो पाएगी. अस्पताल के बाहर मीडिया और फ़ैन्स का भारी संख्या में मौजूद है और सभी बिग बी की सलामती की दुआ मांग रहे हैं.