अमिताभ बच्चन, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन स्टारर फिल्म TE3N का म्यूज़िक रिलीज़ किया गया मुंबई में. फिल्म में लीड रोल में हैं बिग बी. लॉन्च के मौक़े पर कमान संभाली बिग बी ने.
दरअसल, इस फिल्म में बिग बी ने एक गाना भी गाया है, जो फिल्म में उनके किरदार के दर्द को बयां करता है. म्यूज़िक लॉन्च पर फिल्म के निर्देशक रिभु दासगुप्ता, निर्माता सुजॉय घोष, अमिताभ भट्टाचार्य, विशाल ददलानी भी मौजूद थे.
TE3N एक इमोशनल थ्रिलर फिल्म है, जो 10 जून को रिलीज़ होगी. देखें फिल्म का ये गाना.
https://www.youtube.com/watch?v=BDTeebS_DT4
Link Copied
