आपको याद दिला दें कि हाल के समय में, अमिताभ बच्चन ने बिहार के मुजफ्फरपुर के 2,084 किसानों का ऋण भी अदा किया था. उन्होंने इसके अलावा 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी 10-10 लाख रुपये सहायता राशि दी थी. अमिताभ बच्चन की हाल में रिलीज हुई 'बदला' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था. जल्द ही बिग बी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखेंगे. फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं. यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ेंः 23 की उम्र में नीता अंबानी को डॉक्टरों ने कह दिया था कि वे कभी मां नहीं बन सकतीं, जानिए फिर क्या हुआ (Nita Ambani Was Told She Could Never Become A Mother At The Age Of 23, This Is How She Dealt With It)
Link Copied
