- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
अमिताभ ने बेची अपनी करोड़ों...
Home » अमिताभ ने बेची अपनी करोड़ों...
अमिताभ ने बेची अपनी करोड़ों की कार (Amitabh Bachchan Sells His Rolls Royce Phantom Car)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी करोड़ों की कार (Car) रॉल्स रॉयल फैंटम (Rolls Royce Phantom) बेच दी है. बता दें कि प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने रॉल्स रॉयल फैंटम साल 2007 में फिल्म एकलव्य की शूटिंग के दौरान बिग बी को गिफ्ट किया था. विधु विनोद चोपड़ा अमिताभ के काम से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने यह कार अमिताभ को भेंट की थी. उस समय इस कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपये थी, बिग बी ने हाल ही में इसे मैसूर के एक टॉप बिजनेसमैन को बेचा है. हालांकि इस कार का सौदा कितने में हुआ है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
अमिताभ बच्चन फैंसी गाड़ियां रखना पंसद करते हैं. उनके पास कई शानदार गाड़ियों का क्लेक्शन है, जिसमें मर्सिडीज एस-क्लास, रेंज रोवर,बेंटले जीटी, Mini Cooper and a Lexus SUV जैसे कारें शामिल हैं. बिग बी 2 नंबर को लकी मानते हैं. उनकी जन्म की तारीख का जोड़ भी 2 ही है. उनकी सभी कारों के नंबरों में भी 2 अंक जरूर होता है.
Lexus SUV इनमें से सबसे मंहगी गाड़ी है, जिसकी कीमत 2.32 करोड़ है. आपको बता दें कि रॉल्स रॉयल की फैंटम V। सीरीज़ 2003 में लॉन्च हुई थी लेकिन साल 2017 में कंपनी ने इसे बंद कर दिया. इसके सिर्फ 10 हजार मॉडल्स ही मार्केट में उतारे गए थे. पर्सनल तौर पर उन्होंने रोल्स रॉयस फैंटम का काफ़ी इस्तेमाल
किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर खान के साथ नज़र आए थे. फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब बिग-बी सुजॉय घोष की फिल्म ‘बदला’ में नज़र आने वाले हैं. बदला में वह तापसी पन्नू के साथ नज़र आने वाले हैं. ‘बदला’ के बाद अमिताभ बच्चन के पास ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्म भी है.