बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पोस्ट्स के जरिए फैंस और फॉलोअर्स से हमेशा कनेक्टेड रहते हैं. वह डेली ट्वीट भी करते हैं. जिसकी वजह से वह हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. हालांकि कई बार उन्हें उनके ट्वीट्स के लिए ट्रोल भी किया जाता है. बिग बी (Big B) एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं, लेकिन अपने लेटेस्ट ट्वीट को लेकर नहीं, बल्कि एक पुराने ट्वीट को लेकर. क्या है पूरा माजरा आइए जानते हैं.
दरअसल बिग बी का एक 13 साल पुराना ट्वीट वायरल (Big B's old tweet goes viral) हो रहा है, जिसमें उन्होंने महिलाओं के लॉन्जरी (Big B's tweet on lingerie) को लेकर एक सवाल पूछा था. अब बिग बी का ये ट्वीट लोगों को अटपटा सा लग रहा है और लोग अब कॉमेंट करके कह रहे हैं कि उन्हें बिग बी से ये उम्मीद नहीं थी.
अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट 2010 का है. इस ट्वीट में उन्होंने एक सवाल पूछा था. बिग बी ने ट्वीट किया था- "अंग्रेजी भाषा में ब्रा एकवचन और पैंटी बहुवचन क्यों हैं?" बिग बी का ये ट्वीट अब 13 सालों बाद वायरल हो रहा है और इस ट्वीट को लेकर लोग उन्हें ट्रोल (Amitabh Bachchan trolled) कर रहे हैं.
हालांकि बिग बी ने ये सवाल इंग्लिश ग्रामर को लेकर किया था, लेकिन लोगों को उनका ये ट्वीट अच्छा नहीं लग रहा है. इस ट्वीट को देखने के बाद लोग हैरान हैं कि आखिरकार बिग बी को सोशल मीडिया पर ऐसे सवाल करने की जरूरत क्यों पड़ी! लोग इस ट्वीट किए बिग बी को ट्रोल कर रहे हैं. बिग बी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'आपसे ये उम्मीद नहीं थी.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'अच्छा सवाल है बच्चन साहब, इसे केबीसी के अगले सीजन में पूछिएगा.' एक यूजर ने तो हद ही कर दी. उसने लिखा दिया, सलमान शराब पीकर भी इस तरह की बातें ना करता.' एक और यूजर लिखा, 'फाइनली कोई तो ज़रूरी सवाल पूछ रहा है.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही ' कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) का नया सीजन लेकर लेकर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन जल्द ही नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन लीड रोल में नजर आएंगे.