देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Comedy King Kapil Sharma) ने अपनी फैमिली के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इस दौरान कपिल शर्मा की बेटी अनायरा (Daughter Anaayra) अपनी मम्मी गिन्नी चतरथ (Ginny Chatrath) के साथ बप्पा की आरती करती हुई नजर आई तो दूसरी तरफ उनके बेटे ने भी गणेश विसर्जन (Ganesh Visrajan) में अपने पापा की मदद की.

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की इनसाइड झलक दिखाने के लिए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा अपनी मम्मी जनक रानी, वाइफ गिन्नी चतरथ और दोनों बच्चों अनायरा और त्रिशान के साथ गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए.

वीडियो की शुरुआत में फैमिली द्वारा गणपति बप्पा की डेकोरेशन की झलक दिखाने के साथ होती है. कपिल शर्मा की मम्मी आरती करते हुए दिखती है, कपिल ताली बजाते नज़र आते हैं.

बेटी अनायरा ने अपनी मम्मी गिन्नी के साथ आरती करती हैं. त्रिशान खिलौने वाले ढोल को बजाते हुए नज़र आते. कपिल बेटे त्रिशान को कंधे पर उठाकर गणपति बप्पा मोरिया का चैट करते हुए और डांस करते हुए दिखाई देते हैं.

वीडियो के अंत में कपिल और त्रिशान बप्पा का विसर्जन करते हुए दिखाई देते है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा- गणपति बप्पा मोरिया.

साथ में लिखा रेड हार्ट वाले इमोजी और हाथ जोड़ने वाले इमोजी सेंड बनाए हैं. वीडियो में सभी फैमिली मेंबर्स ऑरेंज और पर्पल कलर के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो में कॉमेडियन के फैन ने प्यार लुटाते हुए गणपति बप्पा मोरिया लिखा है.