बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो-2' (Upcoming Film Pati Patni Aur Vo 2) के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में हैं. एक्ट्रेस अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर बीती रात वाराणसी के दशाश्वमेध घाट (Varanasi's Dashashwamedh Ghat) पर गंगा आरती (Ganga aarti) करने के लिए पहुंची. और अब सारा अली खान का गंगा आरती करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान बहुत रिलीजियस एक्ट्रेस है. जैसे ही एक्ट्रेस को अपने बिजी शेड्यूल में से समय समय मिलता है, एक्ट्रेस अक्सर स्पिरिचुअल जर्नी के लिए निकल पड़ती है. सोशल मीडिया पर अक्सर अपने मंदिर विजिट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

फिलहाल एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म पति पत्नी और वो-2' की शूटिंग के लिए वो प्रयागराज में हैं. बीते शनिवार को एक्ट्रेस अपनी शूटिंग के बीच में से समय निकालकर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पहुंची और गंगा आरती की. सोशल मीडिया पर सारा अली खान के आरती करने का वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में सारा अपनी टीम के साथ आरती करते हुए दिखाई दे रही है. इस दौरान सारा सिंपल एथेनिक आउटफिट पहने हुए और बिना मेकअप के दिखाई नजर आ रही है. अन्य भक्तों की तरह सारा भी पूजा में लीन और हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुएdikh रही है.

सारा के इस वीडियो पर फैंस अपना प्यार बरसा रहे हैं.


ऐसा पहली बार नहीं है जब सारा ने वाराणसी के घाट पर गंगा आरती की हो. कई बार सारा ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ गंगा आरती की है.