Close

अमिताभ बच्चन ने ऐसे दी बेटी श्वेता बच्चन को जन्मदिन की बधाई, बेटी को शुभकामनाएं देने के लिए फैन्स को कहा धन्यवाद! (Amitabh Bachchan Wishes Daughter Shweta Bachchan On Her Birthday, Big B Thanks Fans For Wishing His Daughter On Her Birthday)

महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन का आज जन्मदिन है. इस ख़ास मौके पर बिग बी बेटी को शुभकामनाएं देने के लिए फैन्स को धन्यवाद कहा और बेटी के लिए लिखा ये मैसेज…

Amitabh Bachchan With His Daughter Shweta Bachchan

बचपन की तस्वीरों के साथ अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता बच्चन को जन्मदिन की बधाई
आज बिग बी की लाड़ली श्वेता बच्चन का जन्मदिन है. इस ख़ास मौके पर महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी बचपन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बिग बी ने श्वेता बच्चन के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर की है:

ख़ास बात ये है कि फैन्स ने ट्विटर पर श्वेता बच्चन की कई फोटोज़ शेयर करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. फैन्स का ये प्यार देखकर बिग बी ने बेटी को शुभकामनाएं देने के लिए फैन्स को धन्यवाद कहा. साथ ही अमिताभ बच्चन ने फैन्स की ढेर सारी पोस्ट को रीट्वीट भी किया है.

यह भी पढ़ें: रवीना टंडन ने उजागर किया बॉलीवुड का काला सच, रवीना के ये 6 बयान सुनकर हैरान रह जाएंगे आप! (Raveena Tandon Reveals Dark Side Of Bollywood, Says I Didn’t Slept With Heroes)

अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. साथ ही बिग बी ने बेटी के नाम ये ख़ास मैसेज भी लिखा है, अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा है, "बेटियां सबसे अच्छी होती हैं .. और श्वेता को शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का धन्यवाद!"

https://twitter.com/SrBachchan/status/1371915822113853440

अमिताभ बच्चन ने फैन्स की इन पोस्ट को रीट्वीट किया है.

https://twitter.com/ashokmistry4545/status/1371916739710189571
https://twitter.com/SohamBoricha_AB/status/1371916075940540416
https://twitter.com/israilbachchan/status/1371916941523251204
https://twitter.com/SohamBoricha_AB/status/1371919726478123011

Share this article