अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के आखिरी एपिसोड की शूटिंग तो पूरी कर ली लेकिन साथ ही अपने रिटायरमेंट का हिंट भी दे दिया है.अमितभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में केबीसी सीजन 12 के अंतिम पड़ाव की बात लिखी तो यहीं अपने रिटायर होने की बात भी कही. उन्होंने अपने ब्लॉग में इसका जिक्र करते हुए लिखा, मैं अब थक चुका हूँ और रिटायर हो चुका हूँ… मैं माफ़ी मांगना चाहता हूँ आप सभी से. .. कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग का यह आखिरी दिन बहुत लंबा रहा है… शायद कल बेहतर हो पाउँगा ,लेकिन याद रखियेगा… काम तो काम होता है और इसे पूरी शिद्दत से लिया जाना चाहिए.
बिग बी ने अपने ब्लॉग में यह भी बताया है. की उनके केबीसी के सेट का आखिरी दिन कैसा बीता बिग बी का लिए केबीसी काफी मायने रखता है. हर सीजन लोग केबीसी के साथ बिग बी से भी मिलना चाहते हैं. सेट के स्टाफ के बारे में उन्होंने लिखा ,जो प्यार और स्नेह पैदा किया गया वो सेट के आखिरी दिन विदाई देता है…सब एक साथ जमा हुए। चाहत तो कभी न रुकने की है लेकिन आगे बढ़ते रहना है…मैं उम्मीद करता हूँ कि यह जल्द ही दोबारा हो…क्रू और टीम काफी केयरिंग और हार्डवर्किंग थी…ये वैसे चीज़ें हैं जो सेट से आपको खींचती हैं. पूरी टीम साथ इकठ्ठी हुई जिनके पास एक दूसरे के साथ बिताई कई महीनों की अच्छी यादें हैं. .
बिग बी ने आगे ब्लॉग में लिखा ,सेट पर प्यार,केयर ,स्नेह, गिफ्ट्स का आदान प्रदान किया गया साथ की एक दूसरे की सराहना कर उनकी तारीफ की गयी. पूरी टीम की तरफ से बहुत ही सूंदर जेस्चर रहा… आगे बढ़ते रहते हैं…और आंसू बहते हैं… लेकिन एक कल नया दिन होता है…बिग बी ने ब्लॉग लिखने के बाद सेट छोड़कर जाते हुए तस्वीर भी पोस्ट की.
कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग से पहले बिग बी कोरोना संक्रमित हो गए थे। कोरोना से ठीक होते ही बिग बी ने केबीसी की शूटिंग शुरू कर दी थी. और अब तक लगातार वे केबीसी का शूट कर रहे हैं. केबीसी गेम शो में होस्ट के तौर पर केवल बिग बी ही लोगों की पसंद रहे हैं. हालाँकि बिग बी ने खुलकर रिटायरमेंट की बात कहने के साथ फिर नयी उम्मीद की भी बात कही लेकिनउनके रिटायरमेंट वाली ब्लॉग ने उनके फ़ैन्स को निराश कर दिया है.