https://www.instagram.com/p/ByzYYdYAelE/
आपको बता दें कि ऋषि कपूर की बहन रितु कपूर नव्या नवेली नंदा की दादी भी है, इसलिए नव्या कुछ दिनों पहले न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे ऋषि कपूर ने मिलने गई थी. ऋषि कपूर, नीतू कपूर का नव्या और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ का वीडियो सोशल मीडियो पर शेयर किया गया था.
इसके अलावा सोशलाइट नताशा पूनमवाला ने एक पिक्चर शेयर की थी, जिसमें नव्या अपने भाई अगस्तया और दादी के साथ मस्ती करती हुई दिख रही थीं.
नव्या अपनी मां श्वेता के साथ अपने भाई के लंदन स्थित स्कूल में उसकी ग्रैजुएशन सेरेमनी में भी शामिल हुई थी. श्वेता ने यह पिक्चर शेयर करते हुए लिखा- पलक झपकाते ही-अगस्तया बधाई हो, तुमने कर दिखाया.
आपको बता दें कि नव्या इन दिनों न्यूयॉर्क के फोर्डहम यूनीवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं, जबकि उनका भाई अगस्तया केंट लंदन के सेवेनोक्स स्कूल में पढ़ रहा है. नव्या का नाम जावेद जाफरी के बेटे मिज़ान के साथ जुड़ चुका है. मिज़ान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. एक इंटरव्यू में नव्या के साथ लिंक अप के बारे में पूछे जाने पर मिज़ान ने कहा कि हमारा फ्रेंड सर्कल एक है. वो मेरी बहन की बेस्ट फ्रेंड है इसलिए मेरी फ्रेंड है. मेरा किसी के साथ रिलेशनशिप नहीं है.
ये भी पढ़ेंः मालदीव्स में दोस्तों के साथ वेकेशन मना रही हैं कृति सनोन, देखें पिक्स व वीडियो (Kriti Sanon Is Living The Vacation Life In Maldives, Shares Video Of Cycling With Her Friends)
Link Copied
