Close

कई बार बिगड़ी है अमिताभ बच्चन की तबियत, ख़राब सेहत के चलते हुए हैं अस्पताल में भर्ती (Amitabh Bachchan frequent hospitalization a cause of concern)

Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सदी के महानयक अमिताभ बच्चन का स्वास्थ्य अक्सर बनता बिगड़ता रहा है,और उनके फैंस का दिल घबराहट से धड़कता रहता है. इसके पीछे खास वजह है बिग बी की ख़राब तबियत। पहली बार नहीं है जब अपनी सेहत की खबर देकर बिग बी ने सबको परेशानी में डाल दिया है. इससे पहले कई बार अमिताभ बच्चन की तबियत ख़राब हो चुकी है कई बार अमिताभ बच्चन को सर्जरी करवानी पड़ी है.और पूरी दुनिया में उनके फैंस ने उनकी सेहत के ठीक होने के लिए दुआएं और प्रार्थनाएं की हैं.काफी दर्दनाक है बिग बी की बिगड़ती तबियत की जर्नी।

Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान लगी चोट -अमिताभ बच्चन की सेहत बिगड़ने का सिलसिला शुरू हुआ साल 1982 से जब अमिताभ बच्चन फिल्म 'कुली' की शूटिंग कर रहे थे. 26 जुलाई 1982 को फिल्म 'कुली' की दौरान अमिताभ बच्चन और एक्टर पुनीत इस्सर के बीच एक फाइट सीन फिल्माया जा रहा था इसी दौरान पुनीत के कारण अमिताभ बच्चन के पेट में जोरदार मार लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. अस्पताल में अमिताभ की तबियत इतनी ख़राब हो गयी कि उनके बचने की उम्मीद लगभग ख़त्म थी. अमिताभ ने ही एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटीलेटर पर भेजने से कुछ मिनटों पहले 'क्लिनिकली डेड' तक घोषित कर दिया था. अमिताभ बच्चन कोमा में चले गए थे.

Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:गूगल

अस्पताल के बाहर और पूरी दुनिया में अमिताभ बच्चन के ठीक होने की दुआएं मांगे जाने लगीं. लोगों ने अपने घरों में अमिताभ बच्चन के लिए हवन और पूजा भी करवाई. मंदिरों और मस्जिदों में उनके लिए कई मन्नतें मांगी गयीं. अमिताभ बच्चन की सेहत के लिए लोग प्रार्थनाएं कर रहे थे और अस्पताल में अमिताभ मौत से लड़ रहे थे. अमिताभ बच्चन की इस दौरान कई सर्जरी भी हुई. आखिरकार लोगो की प्रार्थनाओं का असर हुआ और अमिताभ बच्चन 2 अगस्त 1982 को कोमा से बाहर आए. अमिताभ के होश में आने के बाद पुरे देश ने राहत की सांस ली. अमिताभ के अस्पताल के बाहर और घर पर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन को लगभग 200 डोनर्स से 60 बोतल खून भी चढ़ाया गया था.

Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अमिताभ की छोटी आंत का ऑपरेशन-साल 2005 में अमिताभ बच्चन को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में अमिताभ बच्चन की छोटी आंत का ऑपरेशन किया गया. ख़बरें थी कि अमिताभ बच्चन की छोटी आंत के हिस्से 'डायवर्टिकुलिटिस' नामक चिकित्सा स्थिति का इलाज करने के लिए सर्जरी की गयी. इस बीमारी में छोटी आंत की कोशिकाएं कमजोर होती हैं कारण कई पाउच बन जाते हैं और वो सूजन या संक्रमण का कारण बनते हैं.

Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:गूगल
Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

पेट में उठे दर्द के लिए फिर हुए भर्ती-साल 2008 में कुछ पुराने स्वास्थ्य कारणों से बिग बी फिर अस्पताल में भर्ती हुए. बिग बी को पेट में अचानक उठे दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया.

Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:गूगल

लिवर की समस्या के कारण फिर पहुंचे अस्पताल-साल 2012 में अमिताभ बच्चन को एक बड़े ऑपरेशन के लिए फिर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.उनका लिवर लगभग 75 प्रतिशत काम करने की स्थिति में नहीं था. ऑपरेशन के बाद उनकी तबियत में सुधारआया लेकिन लिवर की परेशानी से अब भी बिग बी लगातार जूझ रहे हैं. कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन खाना काम और दवाइयां ज्यादा खाते हैं.

Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के दौरान हुई तकलीफ-साल 2018 में जब अमिताभ बच्चन जोधपुर में फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग कर रहे थे तब बिग बी ने जो पोशाक पहनी थी उसके कारण उनके गर्दन और पीठ में बहुत तेज दर्द हुआ और उन्हें तुरंत डॉक्टर्स की एक टीम के साथ मुंबई रवाना किया गया. इसके बाद उनकी पत्नी जया बच्चन ने संसद भवन में एक बयान जारी कर बताया कि अमिताभ जी अब ठीक हैं और उनकी पीठ और गर्दन में अभी दर्द है.

Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:गूगल
Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

आँतों की समस्या के लिए फिर हुए भर्ती-अमिताभ बच्चन साल 2019 में एक बार फिर आंत की उसी समस्या से जूंझते हुए एक फिर अस्पताल में भर्ती हुए. अमिताभ बच्चन को 3 दिन के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था जहाँ उनकी आंत का इलाज किया गया.

Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

कोरोना से संक्रमित हुए बिग बी-साल 2020 में अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित हो गए. कोरोना के कारण अमिताभ बच्चनकई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे. इस दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ जैसी कई सामना करना पड़ा. इस दौरान कुछ समय तक बिग बी आईसीयू में भी भर्ती रहे थे. 2 अगस्त 2020 को जब अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आयीं तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली.

Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:गूगल

खबरें है कि आँखों की सर्जरी कुछ देर पहले करवा कर बिग बी अब अपने घर में आराम कर रहे हैं जिससे उनके फैंस को भी राहत मिली है। बिग बी की बिगड़ती तबियत हमेशा ही सबके लिए चिंता का सबब बनती है. भारत ही नहीं अमिताभ बच्चन के चाहनेवाले पूरी दुनिया में हैं जो हर समय उनके सेहतमंद होने की प्रार्थनाएं करते रहते हैं.

Share this article