शादी के बाद सोनम के इस पहले बर्थडे पर पति आनंद आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोनम की एक तस्वीर शेयर करते हुए बेहद ही ख़ास अंदाज़ में बर्थडे विश किया है. बता दें कि सोनम और आनंद की पहली मुलाकात साल 2014 में एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी. कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इसी साल 8 मई को दोनों ने शादी कर ली.
https://www.instagram.com/p/BjyBhzhgsHV/?hl=en&taken-by=anandahuja
बता दें कि सोनम कपूर इस बार अपना बर्थडे ग्रैंड तरीक़े से नहीं बल्कि एक छोटे से प्राइवेट गेटटूगेदर का आयोजन करके सेलिब्रेट करनेवाली हैं. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान और रिया कपूर भी लंदन पहुंचे हैं. बर्थडे से पहले ये सभी एक साथ लंदन के एक रेस्टॉरेंट में एन्जॉय करते नज़र आए.
https://www.instagram.com/p/BjupQuugRHN/?taken-by=arjunkapoor
यह भी पढ़ें: Birthday Special: देखें बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन सोनम कपूर की 20 ग्लैमरस तस्वीरें
Link Copied
